‘ब्रह्मा’ परियोजना से 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, ग्रीन बनेगा रेल कोच कारखाना, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

0

भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को घोषणा की कि ओबेदुल्लागंज में बनने वाली ‘ब्रह्मा’ रेल कोच निर्माण इकाई पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ ढांचे के तहत संचालित होगी, जिसमें विदेशी निर्भरता कम करने के लिए अधिकांश तकनीक और सामग्री घरेलू स्तर पर ही प्राप्त की जाएगी।

5000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि बीईएमएल लिमिटेड, भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के ओबेदुल्लागंज में 60 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से ‘ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग)’ का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा, जिससे स्थानीय तकनीकी संस्थानों के इंजीनियरिंग स्नातकों सहित 5,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।

रक्षा निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम

इस वर्ष की शुरुआत में बीईएमएल की बेंगलुरु सुविधा के उनके दौरे के बाद इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

ग्रीन कारखाने के रूप में होगा विकास

उन्होंने कहा, ‘इस प्लांट के निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शून्य तरल अपशिष्ट प्रणाली, सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, वर्षा जल संचयन और हरित भूनिर्माण को अपनाया जाएगा।’ इस कारखाने का विकास हरित कारखाना मानकों के अनुसार किया जाएगा और निर्माण में पुनर्चक्रित एवं टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा।

यहां बनेंगी वंदे भारत-अमृत भारत

परियोजना की प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रति वर्ष होगी, जिसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रति वर्ष किया जाएगा। यहां विकसित तकनीकी क्षमताएं राज्य को हाई-स्पीड रेल और मेट्रो निर्माण के वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां निर्मित वंदे भारत-अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनें संपूर्ण भारतीय रेल प्रणाली के लिए एक नए युग का सूत्रपात करेंगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमि पूजन

यादव ने कहा कि इस परियोजना का भूमि पूजन 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में किया जाएगा। एक महानगरीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे भोपाल महानगर को इस परियोजना से बहुत लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here