महिलाओं में सावन मास को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इस सावन मास के अवसर पर महिलाएं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सावन एवं तीज महोत्सव मनाकर झूला झूलकर प्राचीन परंपरा का निर्वहन कर रहे है। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित लॉन में ब्राम्हण समाज महिला शक्ति मंडल लालबर्रा के द्वारा रविवार को सावन झूला एवं तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम ब्राम्हण समाज महिला शक्ति मंडल लालबर्रा के पदाधिकारी एवं ब्राम्हण समाज की महिलाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं ने भजन-कीर्तन, नाटक, नृत्य व सावन गीतों की प्रस्तुती देकर जमकर नृत्य किया साथ ही भगवान श्रीकृष्ण-राधा की जीवंत झांकी बनाई गई जो कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसके बाद महिलाओं ने सावन झूला झूलकर जमकर लुप्त उठाये साथ ही हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं ने एक-दुसरे को तिलक वंदन एवं सुहागन की सामग्री भेंट कर पति की दीर्घायु की कामना की और कार्यक्रम के अंत में आरती कर महाप्रसादी का वितरण कर समापन किया गया। इस सावन झूला एवं तीज महोत्सव के अवसर पर ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने सभी को सावन महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह संगठित होकर विविधि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाजोत्थान के क्षेत्र में काम करने की बात कही।