भगवान का अपमान… विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ पर भड़के लोग, तमिलनाडु में फिल्म पर बैन लगाने की कर रहे मांग

0

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज के साथ ही हंगामा शुरू हो गया है। हाल ही में रिलीज इस फिल्म तमिलनाडु में जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू है। इस हालिया रिलीज फिल्म पर तमिल पहचान को गलत तरीके से पेश करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा अपने एक्शन अवतार में दिख रहे हैं और वहीं इस फिल्म ने अब तक सिनेमाघरों में कोई जादू नहीं दिखाया है। तमाम विरोधों के बीच ‘किंगडम’ मुसीबत में फंसती दिख रही है।

क्या है मामला

इस फिल्म के खिलाफ तमिलनाडु में लोग विरोध कर रहे हैं। दरअसल ‘किंगडम’ पर श्रीलंकाई तमिलों को नेगेटिव रूप से दिखाने का आरोप है। रिलीज के बाद अब तमिल राष्ट्रवादी समूह तमिलर काची (NTK) फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहा है। समूह ने फिल्म की आलोचना करते हुए दावा किया है कि इसमें श्रीलंकाई तमिलों को गलत दिखाया है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हुई थी लेकिन तब से यह विवादों में है।

लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है

तमिलर काची (एनटीके) समूह ने फिल्म के कुछ हिस्से पर कड़ी आपत्ति जताई है। समूह के सदस्यों का दावा है कि ‘किंगडम‘ में श्रीलंकाई तमिलों को नेगेटिव दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि इस फिल्म में विलन का नाम ‘मुरुगन’ रखा गया है, जो तमिलनाडु के सबसे पूजनीय देवताओं में से एक भगवान मुरुगन से जुड़ा नाम है।

तमिलों की पहचान और सांस्कृतिक इतिहास, दोनों को बदनाम करने का आरोप

एनटीके का कहना है कि ये फिल्म तमिलों की पहचान और सांस्कृतिक इतिहास, दोनों को बदनाम करती है। इसे लेकर राज्य भर के कई सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए और पार्टी के सदस्यों ने मांग की कि ‘किंगडम’ को तमिलनाडु में दिखाए जाने से बैन किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और फिल्म को तुरंत रोकने की मांग की

वहीं इस मामले रामनाथपुरम में एनटीके सपोर्टर्स फिल्म के प्रीमियर में बाधा डालने के लिए एक सिनेमा हॉल के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और फिल्म को तुरंत रोकने की मांग की। जब पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहुंची तो हालात और खराब हो गई। बताया जाता है कि वहां प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ते दिखे। माहौल को बहाल करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया। हालांकि, इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, फिर भी आगे की अशांति को रोकने के लिए उस इलाके में सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है।

विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री और सत्यदेव भी

बता दें कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा लीड रोल में। वहीं भाग्यश्री और सत्यदेव भी लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि इन विवादों के कारण लोग इस फिल्म को देखने से भी कट रहे हैं।

तमिलनाडु प्रशासन पर इस फिल्म पर बैन लगाने का दबाव

एनटीके ने सरकार से एक्शन की मांग की है और तमिलनाडु प्रशासन पर इस फिल्म पर बैन लगाने का दबाव डाला है। एनटीके का दावा है कि यह फिल्म तमिल विरोधी कहानियां फैलाती है और गहरी सांस्कृतिक मान्यताओं का अनादर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here