IND vs ENG 5th Test Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचो की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आज से सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड ने बाजी मार ली थी। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए शानदार तरीके से मुकाबला जीता और सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 कर दी। फिर चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आयोजित हुआ। यहां दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया और पांचवें दिन जाकर मैच ड्रॉ हुआ। यानी अब इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। उसके पास 2-1 की बढ़त है। अगर भारत मैच हारा या ड्रॉ भी कराया तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगी। भारत को ट्रॉफी शेयर करने के लिए ओवल टेस्ट जीतना ही होगा। भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की अगुवाई युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं। वहीं, मेजबान इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं इसलिए टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में होगी।
आज से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आएंगी तो सबकी नजरें पुराने आंकड़ों पर भी जरूर होंगी। अगर टेस्ट इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो पिछला मैच ड्रॉ होने के कारण हार-जीत के आंकड़े पहले जैसे ही हैं। दोनों टीमों के बीच अब 140 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिनमें इंग्लैंड ने 53 बार जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 36 टेस्ट मैचों में पस्त करने में सफलता हासिल की है। दोनों टीमों के बीच अब 51 टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इस समय इंग्लैंड में हो रही है। इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 71 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर भारत को 38 टेस्ट मैचों में पस्त किया है। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम अब तक इंग्लैंड को उसकी जमीन पर सिर्फ दस टेस्ट मैचों में हरा सकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 5th Test Pitch Report)
भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जिसे द ओवल (The Oval) भी कहा जाता है। इस मैच से पहले इस ग्राउंड पर काफी कुछ हलचल और विवाद भी देखने को मिला है जब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ग्राउंड्समैन से जाकर भिड़ गए थे। पिच को लेकर दोनों के मतभेदों के कारण काफी कहासुनी भी हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो पूरी दुनिया ने देखे। ऐसे में अब इस पिच पर सबकी नजरें टिकी होंगी। अगर ओवल मैदान की बात करें तो इतिहास गवाह है कि यहां की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और यहां कई बड़े स्कोर भी खड़े किए गए हैं। ये वही मैदान है जहां 1938 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 903 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। यहां 1902 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल भी कर चुकी है। ओवल में न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है जब मेजबान इंग्लैंड ने 1896 में उनको 44 रन पर समेट दिया था। इस मैदान पर गेंदबाजों में पेसर और स्पिनर दोनों के लिए समय के साथ काफी कुछ रहेगा। इसका प्रमाण ये है कि यहां एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेवॉन मैलकम के नाम दर्ज है जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 रन देकर 9 विकेट झटके थे। वहीं, यहां एक मैच में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीथरन के नाम दर्ज है जिन्होंने 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 16 विकेट लेने का कमाल किया था। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 345 रन है। अब तक इस मैदान पर खेले गए 107 टेस्ट मैचों में 44 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 24 मुकाबले मेहमान टीम ने जीते हैं। ओवल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 मैच जीते हैं।
भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी फैंस की नजरें (Players To Watch Out For In IND vs ENG 5th Test)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत की तरफ से कप्तान गिल से सर्वाधिक उम्मीदें होंगी जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा 722 रन बना चुके हैं। उनके साथ केएल राहुल (KL Rahul), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) से उम्मीदें रहेंगी। इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए उनके कप्तान व पिछले मैच में शतक व 5 विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं और प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा आस रहेगी जो रूट (Joe Root), बेन डकट (Ben Duckett), जेमी स्मिथ (Jamie Smith), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और जेमी ओवरटन (Jamie Overton) पर स्थानीय फैंस की नजरें रहेंगी।
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट टीमें (India And England Test Squads)
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।
भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम (London Weather Forecast For 5 Days)
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और भारत के बीच आज से शुरू होने वाले पांचवें व आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन लंदन शहर के ओवल मैदान में होगा। लंदन के मौसम की बात करें तो मैच के पहले दिन गुरुवार को वहां 55 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि शुक्रवार को भी वहां बारिश हो सकती है। शनिवार को बादल छाए रहेंगे। जबकि रविवार और सोमवार को भी बारिश के पूरे आसार हैं। लंदन में 5 दिन अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच बना रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच बने रहने के आसार हैं।