स्टोरेज मार्केट में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इंडियन कंज्यूमर स्टोरेज मार्केट ने इसे तीन तरह की मेमोरी कार्ड, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में शामिल किया है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में सन डिस्क तीनों कैटेगरी में सबसे आगे हैं। इंडियन कंज्यूमर स्टोरेज फ्लैश डिवाइसेस मार्केट रिव्यू की साइबर मीडिया रिसर्च ने रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार सन डिस्क 73 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लीडर बनी हुई है। वहीं दूसरे पर 3 प्रतिशत के साथ HP जबकि नॉनब्रांडेड का मार्केट शेयर पर 17 प्रतिशत अधिकार हैं।
फ्लैश ड्राइव सबसे ज्यादा पसंद की गई
पहली तिमाही के अनुसार मार्केट में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। फ्लैश ड्राइव की 64 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक हिस्सेदारी रही। जिसमें 45 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 32 GB स्टोरेज को यूजर्स ने पसंद किया।
दूसरे ब्रांड ने ज्यादा योगदान नहीं दिया
सीएमआर की प्रमुख विश्लेषक शिप्रा सिन्हा के अनुसार डुअल ड्राइव की लोकप्रियता फ्लैश ड्राइव मार्केट के बढ़ने से हुई। मार्केट में माइक्रो SD और SD कार्ड कैटेगरी में सैनडिस्क को छोड़कर दूसरे जाने माने ब्रांडों के योगदान की कमी रही। जिससे कुल मिलाकर बाजार में मामूली बढ़त हुई है।
साल दर साल 64GB कैपेसिटी के 16 प्रतिशत मार्केट शेयर और इसके शिपमेंट को 27 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पूरे माइक्रो SD सेगमेंट की सुस्ती के कारण इस साल के अंत तक पूरा फ्लैशकार्ड बाजार सपाट रहेगा।
दूसरी लहर से सप्लाई में बुरा असर
दूसरी ओर, डुअल ड्राइव की अधिक मांग जताई जा रही है, जिससे 2021 के अंत तक फ्लैश ड्राइव बाजार के 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ने का अनुमान है। सिन्हा के अनुसार साल 2021 के दूसरे तिमाही में कोरोनावायरस की दूसरी लहर और सप्लाई के रुकने से बुरा असर पड़ेगा। स्मार्टफोन में इंटरनल मेमोरी का उपयोग बढ़ गया है जिसके कारण फ्लैश कार्ड मार्केट का बड़े पैमाने पर संघर्ष जारी रहेगा।