महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी आ रही आठ सितंबर को

0

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, एक्सयूवी400 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले महीने आठ सितंबर को बाजार में आ रही है। स्वदेशी एसयूवी निर्माता ने अपने इनग्लो प्लेटफॉर्म का खुलासा किया जो एक्सयूवी.ई और बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांडों के तहत पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी में इस्तेमाल किया जाएगा।
पहली ई-एसयूवी दिसंबर 2024 में लॉन्च की जाएगी और इसे एक्सयूवी.ई8 नाम दिया जाएगा. इसे एक्सयूवी700 की तर्ज पर ही कॉन्सेप्ट किया जाएगा।दूसरी शून्य-उत्सर्जन एसयूवी अप्रैल 2025 में कूपे जैसी छत के साथ एक्सयूवी.ई9 होगी। ईवी की पूरी नई रेंज के आने से पहले, महिंद्रा को अभी भी दो साल से अधिक का समय बचा है। एक्सयूवी400 पैसेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवीएस की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने तैयार किया है और इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सान ईवी से होगा।यह 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित ई एक्सयूवी300 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। इसमें आईसीई प्लेटफॉर्म, एकस100 सहित एक्सयूवी 300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ काफी समानता है।
सांगयां टीवोली के एक्स100 आर्किटेक्चर को इलेक्ट्रिक वाहन की जरूरतों के अनुरूप फिर से तैयार किया गया है और यह एक्सयूवी 300 से लगभग 200 मिमी लंबा होगा। महिंद्रा एक्सयूवी400 ब्रांड की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में काम करेगी और इसकी कीमतें रुपये से ऊपर शुरू हो सकती हैं। 14 लाख (एक्स-शोरूम)। केबिन में एक्सयूवी700 से लिया गया अदास (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), एड्रेनोएक्स इंटरफेस के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड टेक आदि शामिल हैं। परफॉर्मेंस के लिए, 150 एचपी की क्षमता वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर आगे के पहियों को चलाएगी और यह एक बार चार्ज करने पर 350 किमी से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी। महिंद्रा नेक्सॉन ईवी मैक्स को भी टक्कर देने के लिए दो बैटरी पैक पेश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here