जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रसव के लिए पहुंचने वाली महिलाओं का समय में उपचार न करने और कार्य में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए, गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया।
जहां आशा कार्यकर्ताओं ने ट्रामा सेंटर में कार्यरत महिला चिकित्सकों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। वहीं व्यवस्था में सुधार न होने,और उनकी समस्त मांग पूरी ना होने पर ट्रामा सेंटर में ताला लगाकर हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर हंगामा मचा रही आशा कार्यकर्ताओं ने महिला चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि ट्रामा सेंटर की महिला चिकित्सक अपनी ज्यादातर सेवा स्वयं के या नगर के निजी अस्पतालों में दे रही हैं। वहीं ट्रामा सेंटर में भर्ती प्रसुताए को निजी अस्पताल में उपचार कराने का दबाव बनाया जाता है उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं के लिए चिकित्सकों की व्यवस्था करने, ड्यूटी समय की गणना करने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की। वहीं मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन कर ट्रामा सेंटर में ताला लगाने की चेतावनी दी है