स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 3 वर्ष पहले लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा माध्यमिक शिक्षक भर्ती के विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। लेकिन इन पदों की संख्या कम होने के कारण परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है।
25 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपाकर विरोध दर्ज किया गया।
चयनित अभ्यर्थी जितेंद्र पटले ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा माध्यमिक शिक्षक भर्ती के तहत वैकेंसी निकाली गई है लेकिन इस भर्ती में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में पद खाली हैं लेकिन भर्ती के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।










































