देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। तीन चरणों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। बीजेपी इस चुनाव में 400 पार का दावा कर रही है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का एजेंडा भी तैयार कर लिया है। मोदी सरकार 3.0 के शुरुआती 100 दिनों में नई सरकार के स्वरूप और इरादे को स्थापित करने के लिए 50 से 70 जरूरी गोल और सिफारिशें शामिल होने की उम्मीद है। इन सभी फैसलों को जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकार की लिस्ट में 75 से 80 प्लान
सूत्रों ने बताया कि हालांकि अभी लिस्ट में 75-80 प्लान और प्रस्ताव हैं, लेकिन इरादा इसे घटाकर 50 करने का है। लोकसभा 2024 के नतीजे आने में एक महीने से भी कम समय बचा है, सरकार अगले कार्यकाल के लिए नए गवर्निंग एजेंडे का मसौदा तैयार करने के अंतिम चरण में है। इसमें पहले 100 दिनों की योजना के साथ-साथ मध्यावधि और दीर्घकालिक एजेंडे भी शामिल होंगे।
चुनाव के नतीजों के बाद शुरू होगा इन योजनाओं पर काम
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के लिए उनकी 100 दिनों की योजना लगभग पूरी हो चुकी है और फैसले लेने में किसी भी देरी से बचने के लिए इसे 4 जून के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा। ईटी को पता चला है कि 100 दिवसीय एजेंडा की शॉर्टलिस्ट को प्रासंगिकता और तात्कालिकता के आधार पर भी बांटा जा रहा है। इन योजनाओं को तीन श्रेणियों में बांटा जा रहा है, ये ए, बी और सी हैं।