जिले में लंबे समय से खाली पड़े विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति कर दी गई है ।जहां प्रदेश संगठन ने विश्व हिन्दु परिषद ने संगठन विस्तार करते हुए जिले के युवा और प्रतिष्ठित व्यवसायी यज्ञेश लालु चावड़ा को विहिप जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जिनके विहिप अध्यक्ष बनने पर समर्थकों और चाहने वालों ने जमकर आतिशबाजी की और फूलमालाओं से उनका अभिनंदन नगर में ढोल नगाड़ों की ताप पर एक रैली निकालकर जगह-जगह चौक चौराहों में मिठाई का वितरण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, मां अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी सुशील वर्मा, विहिप पूर्व अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया सहित समाज संगठन के अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन कर उन्हें बधाइयां दी।
भाईचारा बढ़ेगा और हिन्दुत्व की अलख जगेगी_सुशील वर्मा
नए जिलाध्यक्ष के भव्य स्वागत को लेकर की गई चर्चा के दौरान माँ अन्नपूर्णा मंदिर सचिव सुशील वर्मा ने बताया कि विहिप द्वारा जिले के उर्जावान, युवा और सम्मानित व्यवसायी यज्ञेश लालु चावड़ा को अध्यक्ष नियुक्त किया हैं जिससे हिन्दु धर्मावलंबियावें और सनातनी धर्म के मानने वाले एवं हिन्दु की अलख जगाने वालो को सम्मान मिला है। निश्चित ही उनके नेतृत्व में भाईचारा बढ़ेगा और हिन्दुत्व की अलख जगेगी।
मिली जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूंगा_ चावड़ा
वहीं विश्व हिंदू परिषद संगठन में अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने को लेकर की गई चर्चा के दौरान विहिप नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौपी है, उसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे। संगठन को विश्वास दिलाते है कि समाज और धर्म की रक्षा उनकी प्राथमिकता होगी।










































