यस बैंक ने प्राइवेट इक्विटी फंड कार्लाइन और एड्वेंट इंटरनेशनल से 1.1 एक अरब डॉलर (8900 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना बनाई है। पिछले करीब 3 साल से फंड जुटाने की कोशिश के बाद यस बैंक को यह सफलता मिली है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ का कहना है कि यस बैंक का ग्रोथ प्रोफाइल सुधरा है और कैपिटल यूटिलाइजेशन की स्थिति भी बेहतर हुई है। फंड जुटाने की योजना सफल होने के बाद यस बैंक की क्रेडिट रेटिंग में सुधार हो सकता है। यस बैंक द्वारा फंड जुटाने की योजना से बैंक के रिटर्न ऑन इक्विटी या कमाई पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। यस बैंक में प्राइवेट इक्विटी कंपनियां निवेश कर रही हैं और इससे यस बैंक का बैलेंस शीट साफ सुथरा हो सकता है। विशेषज्ञ ने कहा कि यस बैंक सही दिशा में कदम बढ़ा रहा है, हालांकि यस बैंक की पहले की छवि बहाल होने में अभी काफी समय लग सकता है।