शहर के भीतर विद्युत पोल और लाइड के हालात किसी से छुपे नहीं है। कैसे रात में शहर के कई क्षेत्रों में लाइट नहीं जलने की वजह से अंधेरा पसरा रहता है। लोग परेशान होते रहते हैं। बावजूद इसके नगर पालिका द्वारा मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
वहीं दूसरी ओर 9 मई की सुबह से लेकर दोपहर के बाद तक बूढ़ी वार्ड नंबर 1 माता मंदिर गली सहित अन्य क्षेत्र के विद्युत पोल की लाइट दिनभर लोगों को रोशनी देते दिखाई दी।
जब हम इस विषय में जानकारी लेने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे तो शासकीय अवकाश होने की वजह से कोई अधिकारी नहीं मिले।
दूरभाष पर चर्चा के दौरान नगरपालिका विद्युत शाखा के प्रभारी जे एल पारधी ने बताया कि तकनीकी खराबी होने की वजह से लाइट बंद नहीं हो पाए। तत्काल इस विषय में विद्युत शाखा के कर्मचारियों से चर्चा का लाइट बंद करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से शहर के मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों की लाइट खराब पड़ी हुई है। रात में रोशनी नहीं देती। इस दौरान मोती गार्डन के सामने भी अंधेरा देखा जा सकता है। बावजूद इसके के नगर पालिका की खामोशी बारिश के दिनों में लोगों की और अधिक परेशानी बढ़ा सकती है।










































