रिलायंस के 44 लाख निवेशकों की उम्मीद पूरा करेंगे मुकेश अंबानी? AGM पर है सबकी निगाहें

0

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी इस शुक्रवार, 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) में 44 लाख शेयरधारकों को संबोधित करने वाले हैं। इस बात पर सबकी निगाहें टिकी हैं। निवेशकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। लेकिन एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। रिलायंस दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम आईपीओ ला सकती है जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है।

बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि एजीएम में ज्यादातर जरूरी घोषणाएं होती हैं। इसलिए कई निवेशक आईपीओ की संभावित समय-सीमा के बारे में अपडेट चाहते हैं। यानी लोग जानना चाहते हैं कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो का आईपीओ कब आएगा। 2019 की एजीएम में अंबानी ने शेयरधारकों से कहा था कि वह टेलीकॉम और रिटेल कारोबार को पांच साल में आईपीओ के ज़रिए लिस्ट कराएंगे। उसके बाद से इस बारे में कोई अपडेट नहीं है। रिलायंस के शेयरधारक जियो आईपीओ के बारे में जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आईपीओ के लिए बेहतर

इस बीच बाजार जियो के आईपीओ के लिए बेहतर हो गया है। टेलीकॉम कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है और खर्च कम हो रहा है। बीएनपी पारिबा के एनालिस्ट्स का मानना है कि अगली दो तिमाहियों में टैरिफ बढ़ सकते हैं। जियो ने हाल ही में कुछ सस्ते प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी मुनाफा कमाने पर ध्यान दे रही है।

इसके अलावा सेबी ने हाल ही में एक प्रस्ताव रखा है। इसके अनुसार जिन कंपनियों का आईपीओ के बाद मार्केट कैप ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा ज़्यादा होगा, उन्हें सिर्फ 2.5% इक्विटी ही जारी करनी होगी। अभी यह सीमा 5% है। Citi के अनुसार रिलायंस जियो की वैल्यू $120 बिलियन (₹10.4 लाख करोड़) से ज्यादा है। इसलिए यह नियम जियो के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

टारगेट प्राइस

Citi के एनालिस्ट सौरभ हांडा और प्रेरणा गोयनका ने कहा कि 5% पब्लिक ऑफर से $6 अरब से ज्यादा के शेयर बाजार में आएंगे। भारतीय बाजार के लिए यह बहुत ज्यादा है। खासकर तब जब 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हो। जियो के लिए 2.5% पब्लिक ऑफर से $3 अरब से ज्यादा के शेयर बाजार में आएंगे। हमारा मानना है कि इससे आईपीओ के समय शेयरों की ज्यादा आपूर्ति की समस्या कम होगी। साथ ही रिलायंस के लिए होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट की चिंता भी कम होगी।

बोफा के सचिन सालगांवकर को लगता है कि माहौल अच्छा है। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक निवेशकों से बातचीत और स्टॉक परफॉर्मेंस के आधार पर हमें लगता है कि निवेशकों की उम्मीदें कम हैं। इसलिए कुछ अच्छा होने की संभावना है। उन्होंने रिलायंस के शेयर को बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,660 रखा है। रिलायंस के शेयर 2025 में अब तक लगभग 15% बढ़ चुके हैं। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1% गिरकर ₹1,409.3 पर बंद हुआ। सोमवार को यह 1409.50 रुपये पर फ्लैट ट्रेडिंग कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here