लालबर्रा बहुउद्देशीय प्राथ. कृषि साख सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित बहुउद्ेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी. पैक्स) में २२ अगस्त को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खुमानसिंह बोपचे के मुख्य आतिथ्य एवं बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लालबर्रा के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता, समाजसेवी गिरीश पाठक, देवीराम माने, कत्तूलाल कावरे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक राजेश दुबे, पर्यवेक्षक डीके लिल्हारे, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लालबर्रा प्रबंधक एचसी बसेने सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधकों की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। वहीं आयोजित समिति की वार्षिक आमसभा में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के सहायक प्रबंधक सुभाष बोपचे के द्वारा सोसायटी के क्रियाकलापों का जो कि संचालक मंडल द्वारा आगामी वर्ष २०२६-२७ के लिए तैयार किये गये अनुमोदन, वार्षिक रिपोर्ट वर्ष २०२४-२५ के वित्तीय पत्रक के अनुमोदन, आगामी सहकारी वर्ष २०२६-२७ के लिए अनुमानित बजट की स्वीकृत सहित अन्य जानकारी उपस्थित किसानों को दी गई। वहीं लालबर्रा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति ५० लाख ७९ हजार के लाभ पर चल रही है एवं संस्था वर्ष २०२४-२५ तक कुल संचित लाभ १ करोड़ ५० लाख, ६१ हजार रूपये है, इस तरह समिति लाभ में चल रही है। साथ ही उपस्थित किसानों को सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने प्रेरित किया गया। वहीं बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के उपशाखा ददिया को अलग समिति बनाने पर चर्चा की गई। लेकिन किसानों की इस पर सहमति नही बन पाई है। ऐसी स्थिति में लालबर्रा ही समिति बनी रहेगी और पूर्व से जुड़े ग्राम के किसान बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति से ही लेन-देन करेगें। वहीं किसानों को प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र से मिलने वाली दवाईयों के बारे में जानकारी देकर कम दामों में लेने की अपील की गई क्योंकि इस संस्था पर सब्सिडी में दवाईयां मिलती है। चर्चा में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के प्रबंधक एचसी बसेने ने बताया कि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति लालबर्रा की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। जिसमें समिति की आय-व्यय, लाभ-हानि, लेन-देन पत्रक को सहायक प्रबंधक सुभाष बोपचे के द्वारा किसानों को पढक़र सुनाया गया एवं समिति के द्वारा वर्ष भर किये गये काम की जानकारी भी किसानों को दी गई। साथ ही आगामी वर्ष का बजट संस्था के द्वारा ३० लाख २८ हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here