नगर मुख्यालय लालबर्रा के बस स्टैण्ड से गुजरे लालबर्रा से अमोली-समनापुर राज्य मार्ग का अधुरा निर्माण होने एवं जगह-जगह बने जानलेवा गड्डों के कारण मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही इस अधुरे सडक़ का निर्माण कार्य को जल्द पूरा किये जाने की मांग लंबे समय से स्थानीयजनों व राहगीरों के द्वारा अनेक बार शासन प्रशासन से मांग की गई थी। जिसके पश्चात् बालाघाट के पूर्व केबिनेट मंत्री, तत्कालीन विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा समारोहपूर्वक लालबर्रा से समनापुर राज्य मार्ग का लगभग ६०० मीटर का अधूरा निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये एक वर्ष पूर्व भूमिपूजन भी किया गया था परन्तु भूमिपूजन किये एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक ६०० मीटर की अधुरी सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पाया है। जिससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही वर्तमान में सडक़ गड्डों में तब्दील हो चुकी है और मंगलवार को सुबह के समय हुई बारिश के कारण गड्डों में पानी भर चुका है एवं मौसम साफ रहने पर बड़े वाहनों के गुजरते ही धुल के गुब्बारे उड़ते है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बरसात के पहले लालबर्रा से अमोली-समनापुर पहुंच मार्ग के अधुरे सडक़ का निर्माण कार्य नही करवाया गया तो बारिश के दिनों में ६०० मीटर तक खराब हो चुकी सडक़ से आवागमन करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। राहगीर व ग्रामीणजनों ने लालबर्रा बस स्टैण्ड से अमोली जनपद स्कूल के आगे तक तो छुटी हुई सडक़ बची हुई है उसका जल्द निर्माण करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
आपको बता दें कि लालबर्रा से समनापुर मार्ग का करोड़ों रूपयों की लागत से व्हीआरएस कंपनी के द्वारा विगत वर्ष पूर्व सीमेन्टीकरण सडक़ का निर्माण कार्य किया गया है परन्तु लालबर्रा बस स्टैण्ड से लेकर अमोली तक निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है। जबकि उक्त मार्ग से रोजाना बड़े-छोटे सभी वाहनों का आवाजाही होता है एवं मार्ग सकरी होने के कारण बार-बार जाम भी लग रहा है। साथ ही जहां तीन ओर से वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं हाईवे मार्ग बालाघाट-सिवनी से जोडऩे वाले हिस्से में डम्पर सहित अन्य बड़े वाहन मोड़ाई में फंस जाते है और उक्त स्थान पर जानलेवा गड्डा भी बन गया है। जहां छोटे-बड़े वाहनों के आवाजाही से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसी स्थिति में आवाजाही करने वाले रहागीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बड़ी दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है परन्तु इस अधुरे ६०० मीटर की सडक़ निर्माण के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि इस अधुरे सडक़ का निर्माण करवाने के लिए पूर्व में तत्कालीन विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा भूमिपूजन भी किया गया है एवं सांसद के द्वारा भी राशि स्वीकृत किये जाने की बात कही जा रही है परन्तु इस अधुरे सडक़ का अब तक निर्माण कार्य नही करवाया गया है। जिससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि इस मार्ग से रोजाना ओवरलोड़ डम्फर, धान से भरे ट्रक सहित अन्य वाहनों का आवागमन होते रहता है और हर समय दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है एवं हादसे भी घटित हो रहे है। साथ ही रोजाना इस मार्ग से जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी आवागमन करते है परन्तु मार्ग में जगह-जगह बने जानलेवा गड्डा व खराब सडक़ उन्हे नजर नही आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीण एवं राहगीरों ने बताया कि लालबर्रा-समनापुर मार्ग का विगत वर्ष पूर्व व्हीआरएस कंपनी के द्वारा नवीनीकरण व चौड़ीकरण कर नई सीसी सडक़ का निर्माण किया गया है परन्तु ठेकेदार के द्वारा लालबर्रा बस स्टैण्ड से अमोली तक लगभग ६०० मीटर की सडक़ का अधुरा निर्माण कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है जो कि दुर्घटनाओं आमंत्रण दे रहे है। वहीं सडक़ खराब होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों के कारण धूल के गुब्बारे भी उड़ते है जो कि राहगीरों की आंखों में चुभते है व लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि बस स्टैण्ड हाईवे मार्ग पर बने जानलेवा गड्डे के कारण बड़े वाहनों के गुजरते समय ट्राफिक जाम होने के साथ ही कई बार मोटरसाइकिल व साईकिल चालक ट्रक, डम्फर की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके है परन्तु प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। साथ ही यह भी बताया कि बरसात के पूर्व बस स्टैण्ड से अमोली तक अधुरे पड़े सडक़ का निर्माण नही किया गया तो बरसात में चलने लायक की रोड़ नही रहेगी इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि अधुरे सडक़ का जल्द निर्माण करवाये ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।










































