शायद आपने यह कभी नहीं सुना होगा कि किसी भी निर्माण कार्य कि पहले शुरुआत हो जाए? उसके बाद उस निर्माण कार्य को बीच में रोक दिया जाए और फिर भूमि पूजन किया जाए? शायद यह बात आपके गले नहीं उतर रही होगी? लेकिन शहर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी पंप हाउस गली में ऐसा वाक्य हुआ है।
1 दिन पहले हमने खबर दिखाई थी कि 2 दिन तक सड़क निर्माण कार्य करने के बाद नगर पालिका ने अचानक इस क्षेत्र में बन रही सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया है। 24 फरवरी को इस बात का खुलासा हो गया कि आखिरकार सड़क का निर्माण कार्य क्यों रोका गया था। जब सुबह-सुबह सड़क निर्माण स्थान पर पंडाल लगा और भूमि पूजन का पत्थर लगा दिया गया।
भूमि पूजन करने पहुंचे जनप्रतिनिधि ने बताया कि वार्ड में बहुत अधिक समस्या है जिसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा निश्चित यह सुनकर वार्ड वासियों में वर्षों से चली आ रही परेशानी दूर होने की उम्मीद जागी होगी।