मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर सबसे ज्यादा 56 लाख रुपये खर्च

0

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रियों के आवास पर लोक निर्माण विभाग ने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। मुख्यमंत्री के दोनों शासकीय आवास (छह श्यामला हिल्स और बी-आठ 74 बंगला) पर 31.93 लाख रुपये खर्च हुए तो सबसे अधिक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के आवास पर 52.12 रुपये का खर्च आया। अपने बंगले पर सबसे कम खर्च करवाने वाली मंत्री यशोधरा राजे हैं, जिनके बंगले पर मात्र 1,495 रूपये ही खर्च किए गए। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग ने विधायक पांचीलाल मेड़ा और पीसी शर्मा के सवाल के जवाब में दी।अतिरिक्त निर्माण पर 88.18 लाख का व्यय आया। बिजली संबंधी कामों 39 लाख रुपये खर्च किए गए। सबसे कम 1,495 रुपये खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के यहां साज-सज्जा पर व्यय हुए। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के आवास पर 3,145 और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के आवास पर 6,996 रुपये व्यय हुए। विभागीय मंत्री ने बताा कि कोरोनाकाल में मंत्रियों के आवास गृहों में साज-सज्जा पर कोई बड़ी राशि फिजूलखर्च नहीं की गई, आवश्यक सुधार ही किए गए हैं।

किसके आवास पर कितना खर्च

शिवराज सिंह चौहान – 31,93,488

गोपाल भार्गव – 56,12,176

डा.नरोत्तम मिश्रा – 44,84,455

भूपेंद्र सिंह – 31,29,269

अरविंद भदौरिया – 19,41,810

डा. प्रभुराम चौधरी – 27,94,541

गोविंद सिंह राजपूत – 18,75,175

डा.मोहन यादव – 14,36,538

रामकिशोर कांवरे – 10,36,122 (नोट- राशि रुपये में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here