वार्डं नं.५ व ६ के वासी नल जल योजना के पानी से मोहताज

0

वारासिवनी जनपद अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत मेहदींवाड़ा वार्डं ५ व ६ में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है। पानी की इस समस्या को लेकर ग्रामीण जन काफी परेशानी में है। इस वार्र्डं के ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना हैं कि अगर हमें नल जल योजना का पानी उपलब्ध नही होगा ते हम लोग कोई कड़ा कदम उठायेंगे।
काफी दूर से ला रहे पानी – भूरनबाई
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये भूरनबाई कोल्हे ने बताया कि हम लोग काफी दूर से पानी ेलाने मजबूर है। हमारे द्वारा इस बात की शिकायत भी ग्राम सरपंच को की गई है। मगर उनके द्वारा हमारे वार्डं क्रमांक ५ व ६ पर ध्यान नही दिया जा रहा है। हम यही चाहते है कि हमें भी नल जल योजना का पानी मिले ताकि हम लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े।
नल जल योजना का कभी मिलता है पानी तो कभी नही – अरूणा नेवारे
इसी तरह ग्रामीण महिला अरूणा नेवारे ने पद्मेश को बताया कि हम लोगों को दूर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रहा है। नल जल योजना का पानी कभी मिलता है तो कभी कई कई दिन हमें पानी से मोहताज रहना पड़ता है। हम लोग बस स्टैंड से पानी लाने में मजबूर हो जाते है। हमारी यही मांग है कि हमारे वार्डं में हमें स्वच्छ पानी हमारे द्वार पर मिले।
इनका कहना है –
इस संबंध में जब पद्मेश ने ेदूरभाष पर मेहंदीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि किशोर तामेश्वर से चर्चा की तो उन्होने बताया कि यह वार्डं ५ व ६ टेल पर होने के कारण यहसमस्या उत्पन्न हो रही है। वार्डं क्रमांक ५ व ६ में जो पानी की समस्या है उसका शीघ्र निराकरण किया जायेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर वार्डं में पानी पहुॅचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here