विकल्प के रूप में बनाया गया नवेगांव से लेकर गोंगलई मार्ग इन दिनों बहुत अधिक खराब हो गया है और बरसात होने की वजह से यातायात के दबाव को नहीं सहन कर पा रहा है, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले भारी वाहन अब दुर्घटना के शिकार होकर सड़कों पर पलटने लगे हैं कुछ ही घंटों के अंदर इस मार्ग पर दो से तीन बड़ी घटना घटित हो चुकी हैं जबकि बीती रात को एक वाहन ऐसा पलटा की घंटों तक यहां यातायात बाधित रहा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा क्रेन के माध्यम से भारी वाहन को हटाया गया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया
आपको बता दें कि सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के कारण बालाघाट गोंदिया मार्ग को बीते कुछ महीने पहले प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था और इस मार्ग का आवागमन को नवेगांव स्कूल के पास से गोंगलई मंडी होते हुए डेंजर रोड से चालू किया गया था, किंतु जब से यह गोंदिया मार्ग को परिवर्तित किया गया था तब से ही इस मार्ग की हालत खस्ताहाल होते जा रही थी और प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस मार्ग में गड्ढे को भरने का भी काम किया गया था किंतु अधिक समय तक यह मार्ग यातायात के दबाव को नहीं सहन कर पा रहा था, वही इस विषय पर संबंधित विभाग के एक अधिकारी द्वारा तो यह भी कहा गया था कि इस मार्ग पर यातायात के दबाव को इसलिए भी सहन नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस मार्ग पर महज 20 टन तक के ही वाहनों के दबाव को यह मार्ग सहन कर सकता है, किंतु देखा जाए तो जब से बालाघाट गोंदिया मार्ग को बंद किया गया था तब से 50 टन से भी अधिक के भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते थे किंतु वह बरसात का समय नहीं होने के कारण उस समय काम चल गया , किंतु इन दिनों देखा जाए तो बरसात का समय होने के कारण इस मार्ग की स्थिति अब बिगड़ चुकी है और यहां से अब भारी वाहन का आना-जाना मुश्किल है और उन्होंने तो पहले यह भी कह दिया था कि यदि जल्द ही इस मार्ग को वनवे नहीं किया गया तो यहां पर दुर्घटनाएं भी घटित होना शुरू हो जाएगी, जिसका नजारा 15 जुलाई की शाम को देखने मिला और एक भारी वाहन नवेगांव रोड के आगे पलट गया और इस वाहन के पलटने से यहां का पूरी तरह आवागमन रुक गया जिसके बाद लगभग चार से पांच घंटे तक यह मार्ग पूरी तरह बंद रहा और पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग बंद होने के बाद लगे जाम को देखते हुए आनन -फानन में इस मार्ग को शुरू करवाया गया, किंतु पुन: 16 जुलाई की सुबह फिर एक भारी वाहन इस मार्ग पर मार्ग सही नहीं होने के कारण पलट गया इसके बाद हर कोई यही कह रहा था कि यह मार्ग अब भारी वाहनों के दबाव को नहीं सहन कर पाएगा
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जिस प्रकार से इस समय नवेगांव से गोंगलई तक मार्ग की स्थिति है वह अत्यधिक ही खराब है क्योंकि यह रास्ता अब यातायात के दबाव को नहीं सहन कर पा रहा है और देखा जाए तो कुछ घंटों में जिस प्रकार से दो बड़े भारी वाहन इस मार्ग पर मार्ग सही नहीं होने के कारण या यू कहे की यातायात के दबाव को सहन नहीं करने के कारण यहां भारी वाहन पलटे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि इस मार्ग पर अब कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है भले ही अभी दो बार भारी वाहन के पलटने में कोई बड़ी घटना नहीं घटी है और सभी स्वस्थ है किंतु यदि आने वाली बारिश में लगातार बारिश होती है और इस मार्ग पर पानी भरता है तो निश्चित ही यहां पर कोई बड़ी घटना होगी जिससे अब इंकार नहीं किया जा सकता है










































