विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त, RBI के पास अब इतने अरब डॉलर का रिजर्व

0

Foreign Reserve: मुंबई: विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर भारत के लिए राहत की खबर है। लगातार तीन हफ्तों तक गिरावट झेलने के बाद अब भंडार में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 25 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर बढ़कर 698.192 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

पिछले हफ्ते गिरा, इस हफ्ते आई बढ़त

इससे पहले के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.18 अरब डॉलर की कमी आई थी। लेकिन अब इस बढ़त ने निवेशकों और नीति-निर्माताओं को राहत दी है। यह भंडार भारत को विदेशी लेन-देन, कर्ज भुगतान और मुद्रा की स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है।

विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा FCA होता है यानी दूसरे देशों की मुद्राओं में रखा गया भंडार। इस हफ्ते इसमें 1.316 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब FCA का कुल आंकड़ा 588.926 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह यूरो, पाउंड और येन जैसी प्रमुख मुद्राओं में रखे गए भंडार को डॉलर में बदल कर मापा जाता है।

सोने का भंडार

भारत के स्वर्ण भंडार में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। 25 जुलाई को समाप्त हफ्ते में सोने के भंडार में 1.206 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह अब 85.704 अरब डॉलर हो गया है। पिछले हफ्ते भी इसमें 150 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।

एसडीआर (Special Drawing Rights)

आईएमएफ द्वारा जारी खास ‘मुद्रा अधिकार’ यानी एसडीआर में भी 126 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब यह भंडार 18.809 अरब डॉलर हो गया है। इससे पिछले हफ्ते SDR में 119 मिलियन डॉलर की गिरावट आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here