विशेष अभियान के तहत 6 आरोपी तथा दो स्थाई वारंटी किए गए गिरफ्तार

0

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थाई वारंटियो एवं लंबे समय से फरार आरोपियों की धडपकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार 6 आरोपी तथा 02 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है । इस अभियान के तहत वारासिवनी पुलिस ने वर्ष 2022 से धोकाधडी के प्रकरण मे फरार 6 आऱोपी, ग्रामीण पुलिस ने 9 वर्ष पुराने तथा कोतवाली पुलिस ने 4 वर्ष से फरार स्थाई स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किये। जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार वारासिवनी पुलिस ने वर्ष 2022 में फर्जी रसीदों के आधार पर माननीय न्यायालय से मवेशियों की सुपुर्दगी प्राप्त करने वालों पर माननीय न्यायालय के आदेश से शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 420,465,467,468,471,473,120 बी ,34 भादवि कायम किया गया था । जिसमें पूर्व में 30 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था । शेष आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे । पुलिस टीम द्वारा 24 सितम्बर को प्रकरण के फरार पांच आरोपी जिनमे कृष्णकुमार पिता सुखचंद बिसेन जाति पवार 26 वर्ष निवासी बोदलकसा थाना रामपायली ,रामनाथ पिता गोवर्धन बिसेन जाति पवार 52 वर्ष निवासी बोदलकसा थाना वारासिवनी ,जगदीश जैतवार पिता माधोप्रसाद जाति पवार 32 वर्ष निवासी बोदलकसा थाना वारासिवनी ,अतीत पिता रामनात बिसेन जाति पवार 24 वर्ष निवासी बोदलकसा थाना वारासिवनी ,सुखचंद पिता उदल बिसेन जाति पवार 45 वर्ष निवासी बोदलकसा थाना रामपायली निवासी को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण का मुख्य आरोपी अरूण नगपुरे पिता चमन लाल नगपुरे 30 वर्ष बगदरा थाना ग्रामीण नवेगांव निवासी को 25 सितम्बर को मुखबिर की सुचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिससे प्रकरण के संबंध पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लेकर प्रकरण से संबंधित आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है । इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने 06 वर्षों से फरार आरोपी राकेश उर्फ चाटी पिता बाबूलाल ढोके 35 वर्ष भटेरा चौकी बालाघाट निवासी को गिरफ्तार किया। जो जान से मारने की नीयत से मारपीट करने के प्रकरण मे मान न्याया मे वांछित था।इसी प्रकार ग्रामीण पुलिस ने मारपीट एवं चोरी के प्रकरण मे अलग अलग न्यायलयों मे पिछले 9 एवं 07 वर्षों से वांछित आरोपी गुड्डू उर्फ खेमराज पिता पन्नालाल नागपुरे उम्र 27 वर्ष। को गिरफ्तार किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here