विशेष भर्ती को लेकर बोले पुलिस अधीक्षक, सोशल मीडिया पर किया जा रहा भर्ती को लेकर भ्रामक प्रचार,

0

जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास को मजबूती देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा विशेष सहयोगी दस्ता के 755 पदों पर भर्ती की जा रही है । जिसमें पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा बताया गया कि इन दिनों सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में कुछ लोग इस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती को लेकर भ्रमित प्रचार कर रहे हैं । इसको लेकर उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय है । इसमें किसी भी अभ्यर्थियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा । जो इस भर्ती को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा है । उनके बहकावे में कोई भी ना आए और सभी अपने विवेक से इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो। उन्हें बड़ी संख्या में इस भर्ती को लेकर आवेदन मिल रहे हैं।

आपको बता दे की मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष रूप से विशेष सहयोगी दस्ता के अंतर्गत युवक युवतियों के 755 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। बल्कि या केवल शारीरिक दक्षता एवं साक्षात्कार के आधार पर ही इसमें चयन किया जाएगा । इस भर्ती के लिए 18 जुलाई से ही आवेदन आमंत्रित की प्रक्रिया शुरू हो गई है , जो 7 अगस्त तक चलेगी इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक युतियों को ही सम्मिलित किया गया है । जिसमें बैहर , लांजी, बिरसा , किरनापुर , परसवाड़ा विकासखंड सम्मिलित है । इस विषय को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया गया कि बीते कुछ दिनों से जानकारी मिल रही है कि इस भर्ती को लेकर युवक , युतियों में कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं । इस भर्ती को असुरक्षित बता रहे हैं। जबकि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है। और इसमें पूरी सुरक्षा के साथ युवक युतियों की भर्ती ली जा रही है । सभी के नाम गोपनीय रखे गए हैं। इसमें किसी का नाम और किसी का पता सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। जबकि इसको लेकर बड़ी संख्या में संबंधित विकासखंड से युवक युतियों के आवेदन भी पुलिस को मिल रहे हैं । इसलिए उन्होंने अभ्यर्थियों से आवाहन किया है कि वह किसी के बहकावे में न जाए और वह अपने संबंधित थाने से ही इसकी जानकारी और फार्म ले सकते हैं । यह भर्ती पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह भर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले युवक युतियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिसके माध्यम से वह अपने ही क्षेत्र में रहकर नौकरी कर सकते हैं। क्योंकि ऐसी नॉर्मल भर्तीयों में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अभ्यर्थी पीछे रह जाते हैं। किंतु इस बार उन्हें इस भर्ती में शामिल होने के लिए एक सुनहरा अवसर मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here