वीकेंड पर फीकी पड़ी अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म

0

11 अगस्त को साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गाॅड 2’ बाॅक्स ऑफिस पर टकराई हैं। जहां एक तरफ गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म को ‘OMG 2’ से पंगा लेना काफी भारी पड़ गया है। ‘ओएमजी 2’, 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। वीकेंड पर फिल्म को लेकर ठीक-ठाक ही क्रेज देखने को मिला है। अब ‘ओएमजी 2‘ का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।

तीन दिन में इतना रहा कलेक्शन

‘ओह माय गाॅड 2’ को रिलीज से पहले ही काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों को कहना था कि फिल्म में दिखाए जाने वाले कुछ सीन्स आपत्तिजनक है। जिसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट देकर पास किया। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 10.26 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने टोटल 15 करोड़ का कलेक्शन किया। वीकेंड पर भी ‘ओह माय गाॅड 2’ के हाउसफुल रहे। फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर 17 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 43.6 करोड़ की टोटल कमाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here