वो एक्‍ट्रेस, जिसे सब कहते ऐश्‍वर्या राय की हमशक्ल! 37 की उम्र में बिना मेकअप हसीन, सलमान का सहारा मिला पर फ्लॉप

0

ऐश्वर्या की हमशक्ल, मिस वर्ल्ड को देने आई थीं टक्कर, लेकिन खुद फ्लॉप होकर छोड़ी इंडस्ट्री, सलमान का कंधा भी काम नहीं आया

ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियरमेंकई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिसे अक्सर ऐश्वर्या की हमशक्ल कहा जाता था? उनकी आंखें उनकी सबसे खूबसूरत खासियत मानी जाती थीं। हालांकि, ऐश्वर्याकेउलट, इस अभिनेत्री का करियरबॉलीवुड में कभी नहीं चल पाया। उन्होंने अंत में इंडस्ट्री छोड़ दी।

भारत की नहीं हैं स्नेहा उल्लाल

जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है, वह भारत की नहीं हैं, बल्कि मस्कट, ओमान में एक तुलुदेवाडिगा परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। उनके पिता मैंगलोर से हैं और उनकी मां सिंधी हैं। उनका नाम स्नेहा उल्लाल है।

ओमान में की पढ़ाई, वर्तक कॉलेज

स्नेहा उल्लाल ने अपनी मां के साथ मुंबई आने से पहले ओमान में अपनी पढ़ाई पूरी की। मुंबई में, उन्होंने ड्यूरेलोकॉन्वेंट हाई स्कूल और बाद में वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की।

बिना मेकअप लगती हैं प्यारी

हाल ही में स्नेहा ने अपनी कई सारी खूबसूरत फोटोज शेयर कीं। इनमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। उनसे जब लोगों ने पूछा कि क्या वो मेकअप नहीं करतीं, इस पर स्नेहा ने जवाब दिया कि वो हमेशा बिना मेकअप के रहती हैं और केवल शूटिंग के वक्त मेकअप करती हैं।

सलमान की बहन की थीं दोस्त

क्या आप जानते हैं कि स्नेहा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान की करीबी दोस्त हैं? 2000 के दशक की शुरुआत में, ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इस दौरान, वह एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश में थे और अर्पिता ने स्नेहा का नाम सुझाया।

सलमान काम नहीं आए, ऐश्वर्या के नाम पर मिला फेम

स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लकी: नो टाइम फॉरलव (2005) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। सोहेल खान की निर्देशित इस फिल्म का रिलीज से पहले ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हालांकि, स्नेहा की ऐश्वर्या राय से तुलना नहीं रुकी।

स्नेहा उल्लाल की फिल्में

लकी के बाद, स्नेहा आर्यन, काश… मेरे होते, क्लिक और कई फिल्मों में दिखाई दीं। हालांकि, दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। बॉलीवुडमेंअपनी किस्मत आजमाने के बाद, स्नेहा तेलुगू सिनेमा की ओर रुख कर गईं, जहां उन्हें आखिरकार सफलता मिली।

स्नेहा को हो गई थी बीमारी

बैंगलोरमिरर की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा उल्लाल ने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा था- मुझे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का पता चला था। यह खून से संबंधित एक बीमारी है। मेरा शरीर इतना कमजोर हो जाता था कि मैं 30 से 40 मिनट से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ी नहीं रह पाती थी।

बड़े स्टार्स के साथ किया काम

अपने पूरे करियर में, स्नेहा ने सलमान खान, अल्लू अर्जुन, सयाजी शिंदे और कई कलाकारों के साथ काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here