शहर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें ,फिर शहर के अलग-अलग दो वार्डो में हुई लाखों की चोरी,

0

शहर में चोरियों की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है । अभी बीते दिनों पहले ही पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग वार्डों में हुई चोरियों का खुलासा किया गया था । पुनः शहर के दो वार्डो में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है। पूरा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 10 का है और साथ ही दूसरी चोरी शहर के प्रमुख चौराहा मोती नगर चौक की एक बेकरी से हुई है। दोनों ही चोरियां लगभग ढाई से 3 लाख रूपये तक की है । जिसमें पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में खोजबीन की जा रही है । किंतु वार्ड क्रमांक 10 में हुई लगभग 2 लाख की चोरी में अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का ही सीडीआर निकाल कर लेजा लिया है ।

आपको बता दे की बीते कुछ दिनों से शहर में लगातार चोरी हो रही है । अज्ञात चोर लगातार सूने मकान दुकान और भवन को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस इसमें कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा भी बीते कुछ दिन पहले ही कुछ वार्डों में हुई चोरियों का खुलासा किया गया है । कुछ चोरों को भी जेल भेजा गया है । किंतु वही कुछ चोरियों का खुलासा होता है तो वहीं दूसरी चोरी की घटनाओं को भी अज्ञात चोर अंजाम दे देते हैं। ऐसे ही अलग-अलग दो वार्डो में दो चोरियों के मामले सामने आए हैं। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा शहर के मोती नगर चौक स्थित एक बेकरी की दुकान को अपना निशाना बनाया है। जिससे दुकान संचालक के बताएं अनुसार 25000 रूपये कैश और कुछ सामान सहित लगभग 1 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । दूसरी चोरी शहर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित एक सूने मकान से की गई है । जिसमें चोरों द्वारा घर से सोने, चांदी के जेवरात के साथ लगभग 2 लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है । इन दोनों ही मामलों में पुलिस चोरी की घटना को जांच में लिया है और इस चोरी की घटना की पताशाजी की जा रही है।

मोती नगर चौक स्थित बेकरी की दुकान में चोरी

शहर के व्यस्ततम मोती नगर चौक में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहाँ सांची बेकरी के संचालक अंकुश बाजपेई द्वारा बताया गया कि वह हर दिन की तरह रात्रि में अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे । उसके बाद उन्हें सुबह जानकारी लगी तो उन्होंने दुकान पर जाकर देखा तो उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था । दुकान में 25 हजार रूपये कैश सहित लगभग हजारों रुपए के सामान को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। यह चोरी की घटना लगभग 17 और 18 जुलाई की रात्रि 1:50 बजे के समय हुई है, क्योंकि उस समय सीसीटीवी कैमरे में कुछ अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक खड़े करते हुए उनके दुकान के बाजू में दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि उनके दुकान से कैश और सामान सहित लगभग 1 लाख से अधिक की चोरी हुई है।

वार्ड क्रमांक 10 के सूने मकान से 2 लाख रूपये की चोरी

कोतवाली थाने में वार्ड क्रमांक 10 से पहुंचे इंद्रेश खान ने बताया कि उनके दो मकान है। एक मकान वार्ड क्रमांक 10 में है, यहां उनके बड़े भाई मोहम्मद इमरान खान रहते हैं । दूसरा मकान वार्ड क्रमांक 3 में है , यहां पर वह स्वयं अपने परिवार के साथ रहते हैं । 17 जुलाई को उनके भाई और उनके परिजन भोपाल गए हुए थे और उन्होंने 17 और 18 जुलाई की रात्रि 1:30 बजे तक वह घर पर ही थे । उसके बाद वह वार्ड क्रमांक 10 के घर से वार्ड क्रमांक 3 के घर में आ गए , किंतु जब वह 18 जुलाई को वार्ड क्रमांक 10 के घर में गाड़ी लेने पहुंचे ,तो उन्हें घर के सामने ताला टूटा हुआ दिखाई दिया । उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके घर के अंदर रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित नगद भी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना के सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर को भी निकाल कर अपने साथ लेजा लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here