हजरत ईमाम हसन, हजरत ईमाम हुसैन और तमाम शहीदाने कर्बला की याद में हर साल की तरह इस साल भी जिलेभर में जगह-जगह लंगर ए आम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में माहे मोहर्रम की 13 तारीख को नगर के वार्ड नंबर 3 की ज़ानिब से लंगर ए आम का एहतमाम किया गया। बैहर रोड़ स्थित अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस लंगर ए आम के ठीक दूसरे दिन
बुधवार को वार्ड नंबर 10 की जानिब से पुराना मटन मार्केट चौक पर लंगरे आम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। जहां यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।










































