शाहिद कपूर की ‘साली’ हैं Wamiqa Gabbi, ‘जब वी मेट’ में करीना की बहन के रोल के लिए मिले थे इतने पैसे

0

वामिका गब्बी को अब भला कौन नहीं पहचानता? हाल ही रिलीज हुई वेब सीरीज ‘जुबली’ में निलोफर के किरदार में वामिका गब्बी की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। इससे पहले वह ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ और ‘ग्रहण’ जैसी वेब सीरीज के अलावा कुछ फिल्मों में भी नजर आईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वामिका गब्बी फिल्मी रिश्ते में शाहिद कपूर की साली और करीना कपूर की बहन लगती हैं?

वामिका गब्बी ने दरअसल फिल्म ‘जब वी मेट’ में गीत यानी करीना कपूर की बहन का रोल प्ले किया था। इस नाते वह फिल्म में शाहिद कपूर की साली बनी थी। ‘जब वी मेट’ के दौरान बच्ची थीं और पढ़ाई कर रही थीं।

‘जब वी मेट’ में वामिका गब्बी को रोल कैसे मिला था, इसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था। वामिका गब्बी ने ‘आजतक’ को बताया था कि एक बार जब वह डांस क्लास में थीं तो वहां कुछ लोग आए और उन्होंने डांस क्लास से कुछ बच्चों को ‘जब वी मेट’ के लिए चुना। उनमें वामिका गब्बी भी शामिल थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here