शोभायात्रा निकालकर किया गया ज्योति कलश का विसर्जन

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलो व ग्रामीण अंचलों में चैत्र नवरात्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहां शक्ति की भक्ति के इस विशेष पर्व पर रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराए गए।इसी कड़ी में नगर के बैहर रोड़ स्थित मा शीतला माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व पूर्ण विधि-विधान और परंपराओं के अनुसार मनाया गया।जिसका समापन सोमवार को भव्य ज्योति कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। जहां मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के पूरे 9 दिन तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए तो वहीं शारदेय नवरात्र पर्व पर अष्टमी व नवमीं तिथि पर मां के महागौरी व सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की गई। श्रृद्धालुओं ने नवमीं के अवसर पर नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तो वहीं सोमवार की रात करीब 8 बजे बैहर चौकी शीतला माता मंदिर से नगर में एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली, बैंड बाजे के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सीधे मोती गार्डन तालाब पहुंची। जहां माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर ज्योति कलश जवारे का विसर्जन किया गया। इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान मां दुर्गा सेवा समिति संयुक्त सचिव प्रवीण नन्हेट ने बताया कि बैहर रोड स्थित शीतला माता मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है जहां पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार नवरात्र पर्व मनाया गया है। जहां पूर्व मान्यता के अनुरूप 9 दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए हैं तो वही आज ज्योति कलश शोभायात्रा निकालकर ज्योति कलश ज्वारे, खप्पर का नगर के मोती तालाब में विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर चैत्र नवरात्र पर्व का समापन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here