नगर के जयहिंद टॉकीज, देवी तालाब परिसर स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में आज से करीब 1 वर्ष पूर्व संगमरमर की गणेश प्रतिमा सहित अन्य पांच देवी देवताओं की प्राणप्रतिष्ठा कर प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी।जिसके 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गणेश मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसका समापन कल 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित इस श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के 14 वे दिन सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक कर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। वहीं राष्ट्रीय संत रमेश भाई ओझा के शिष्य कथा वाचक आचार्य श्री जनार्दन भाई द्विवेदी ने सुदामा चरित्र प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया ।वहीं उन्होंने जीवन जीने की शैली के बारे में भी उपस्थित भक्तगण को विभिन्न जानकारियां दी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त दिन मंगलवार को हवन ,पूजन, कथा का वचन, प्रसाद वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन किया जाएगा।
100 वर्ष पूर्व, देवी तालाब से निकली प्रतिमा की मंदिर में हुई थी स्थापना
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय हिंद टॉकीज मैदान से लगे देवी तालाब किनारे स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में एक हजार साल पहले प्राचीन निर्मित प्रतिमा और लगभग 100 साल पहले देवी तालाब से मिली गणेश प्रतिमा को आज से 100 वर्ष पूर्व नगर के सबसे प्राचीन गणेश मंदिर में स्थापित किया गया था। जहां कालांतर से प्रथम पूज्य भगवान गणेश के भक्तगण आकर पूजा अर्चना करते थे, लेकिन समय के साथ प्रतिमा का क्षरण प्रारंभ हो गया था। जिसके कारण 1 वर्ष पूर्व श्री गणेश मंदिर समिति ने निर्णय लिया था कि प्राचीन गणेश की प्रतिमा के स्थान पर भगवान गणेश की संगमरमर से बनी प्रतिमा स्थापित की जायें।मंदिर समिति के इस निर्णय पर पूरी समिति और भक्तों ने भी अपनी स्वीकृति दी थी। जिस पर करीब 100 वर्ष पूर्व देवी तालाब से निकली भगवान गणेश की प्रतिमा को पुरातत्व संग्रहालय में रखा गया था। तो वहीं करीब 1 वर्ष पूर्व देवी तालाब में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान गणेश की संगमरमर से बनी प्रतिमा सहित अन्य पांच प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी जिसको आज एक वर्ष हो गया है इसके उपलक्ष्य में गणेश मंदिर समिति द्वारा 15 दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसका समापन 15 अगस्त की शाम मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगा समापन – रमेश राठी
देवी तालाब स्थित श्री गणेश का मंदिर में पिछले 14 दिनों से चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर की गई चर्चा के दौरान गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष रमेश कुमार राठी ने बताया कि यहां पूर्व में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा करीब 1000 वर्षों से अधिक पुरानी थी ,देवी तालाब से निकली इस प्रतिमा को करीब 100 वर्ष पूर्व मंदिर में स्थापित किया गया था ।जिसके जिंर्ण होने पर एक वर्ष पूर्व उस प्रतिमा को संग्रहालय में स्थापित किया गया। जबकि उस प्रतिमा के स्थान पर संगमरमर से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा की प्रात प्रतिष्ठा की गई थी जिसे एक वर्ष पूर्ण हो गया है। जिसके 1 वर्ष पूर्ण होने, पुरुषोत्तम मास और सावन मास के पावन अवसर पर 15 दिवसी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन हुए। आज समापन के 1 दिन पूर्व भगवान शिव का महाअभिषेक किया गया है कल 15 अगस्त को हवन ,पूजन ,कथा ,प्रसाद वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन किया जाएगा










































