षडयंत्र पूर्वक रजिस्ट्री करने के आरोपियों की संख्या हुई 6

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खापा में बीते दिनों प्रकाश में आए षडयंत्र पूर्वक फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में रिमांड पर लिए मनोज मेश्राम एवं पूछताछ में बने आरोपी विकास गौतम को २१ जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। मामले में पूर्व में चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज था इसमें आरोपियों के बयान के आधार पर दो आरोपियों की संख्या बड़ी है जिससे आरोपियों की संख्या ६ हो गई है।

यह था मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा में खसरा नंबर ५३६,५३७/१,५३८/२ के अंतर्गत कुल रकबा १.११० हेक्टर भूमि प्रार्थी देवकी बाई पिता कुंजीलाल कुमरे उम्र ६० वर्ष भरवेली बालाघाट हाल मुकाम ११ सत्यानंद विहार कॉलोनी रामपुर जबलपुर निवासी की है। जिसे वर्ष २०२३ में देवकीबाई पति जीवन उइके उम्र ५८ वर्ष निवासी झालीवाड़ा के द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी और बेईमानी करते हुए। ममता उर्फ मुनिता पति मनोज मेश्राम उम्र ४० वर्ष ग्राम खापा निवासी के नाम ९ नवंबर २०२३ को उप पंजीयन कार्यालय वारासिवनी में विधिवत रूप से रजिस्ट्री कर जमीन बेच दी गई थी। जिसमें मनोज पिता राघोदास मेश्राम उम्र ५३ वर्ष खापा निवासी एवं स्वरूप पिता दशरथ टेंभरे झालीवाड़ा निवासी की पहचानकर्ता के रूप में गवाह बनकर बेच दी गई थी। जिसमें घटना की जानकारी देवकीबाई पिता कुंजीलाल कुमरे को जानकारी लगने पर उसके द्वारा तत्काल घटना की जानकारी लेकर शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में की गई थी। शिकायत जांच पर संपत्ति की धोखाधड़ी षड्यंत्र बेईमानी किए जाने की पुष्टि होने पर १७ जुलाई को मामले में अपराध कायम किया गया। पुलिस ने प्रार्थी देवकीबाई पिता कुंजीलाल कुमरे उम्र ६० वर्ष की रिपोर्ट पर देवकी बाई पति जीवन उइके निवासी झालीवाड़ा ,ममता उर्फ मुनिता पति मनोज मेश्राम निवासी खापा ,मनोज पिता राघोदास मेश्राम निवासी खापा ,स्वरूप पिता दशरथ टेंभरे निवासी झालीवाड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ४१९,४२०,१२० बी ४६७,४६८,४७१ के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया था।

यह बने नये आरोपी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी रजिस्ट्री के मामले में क्रेता विक्रेता एवं दो गवाहदार इस प्रकार चार व्यक्तियों पर अपराध दर्ज किया गया था। जिसमें से देवकी बाई पति जीवन उइके निवासी झालीवाड़ा, ममता उर्फ मुनिता पति मनोज मेश्राम निवासी खापा ,मनोज पिता राघोदास मेश्राम निवासी खापा को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ की गई जिसमें विकास पिता महतलाल गौतम एवं विवेक पिता दिलीप पटले लोहारा निवासी हाल मुकाम वार्ड नं. १ मिश्रा नगर को नया आरोपी बनाया गया। इसमें दो महिलाओं को पूर्व में न्यायालय ने जेल भेज दिया था। २१ जुलाई को रिमांड पर लिये मनोज मेश्राम एवं नये आरोपी विकास गौतम को न्यायालय के समक्ष पेश किया जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया। वहीं मामले में नया आरोपी विवेक पटले निवासी मिश्रा नगर वारासिवनी एवं स्वरूप टेंभरे निवासी झालीवाड़ा फ रार है जिनकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही है।

इनका कहना है

मौखिक चर्चा में बताया कि ग्राम खापा की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में जांच की जा रही है पूर्व में चार आरोपी थे। वहीं जांच के दौरान और दो नये आरोपी बने है जिसमें कुल ६ आरोपी में से ४ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं दो आरोपी विवेक पटले और स्वरूप टेंभरे फरार चल रहे है जिनकी पतासाजी की जा रही है । मामले में जांच जारी है संबधित व्यक्ति से पुछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here