सड़क से कब्जा हटाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने सौपा ज्ञापन

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नगर के वार्ड नंबर 28 उड़िया मोहल्ला निवासी नागरिकों ने एक ज्ञापन सौपते हुए मोहल्ले में आने जाने वाली सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को यथाशीघ्र हटाए जाने की मांग की है। जहां सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने एक कॉलोनीनाइजर की शिकायत करते हुए, बार बार मना करने के बावजूद सड़क पर शौचालय का टैंक बनाने और मकान का सज्जा बाहर सड़क के बाहर तक निकलना पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में वैधानिक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

शासकीय सम्पत्ति को पहुचाया जा रहा नुकसान
वार्डवासियो ने बताया कि वार्ड नंबर 28 स्थित उड़िया मोहल्ला में सार्वजनिक सीसी रोड को तोड़कर शौचालय का टैंक बनाया गया है।वही मकान का सज्जा सड़क तक लाया गया है।जिससे मोहल्ले में विवाद और आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई है।हमारी मांग है कि शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले अनावेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सड़क तोड़कर बनाया शौचालय का टैंक, बंद हुआ रास्ता
मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि अनावेदक एक ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं, जिन्होंने वार्ड क्रमांक 28 स्नेह नगर बालाघाट स्थित अपने निवास के सामने की 5×100 फीट लंबी सीसी रोड को तोड़कर वहां शौचालय का टैंक खोद दिया है। यही नहीं उन्होंने अपने मकान का सज्जा आगे का हिस्सा भी सड़क की ओर बढ़ाकर शासकीय मार्ग को अतिक्रमण की चपेट में ला दिया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि उस रोड न केवल नगर पालिका की पक्की सीमेंट कांक्रीट सड़क है, बल्कि इसके नीचे से नगर परिषद की पाइपलाइन और ऊपर से विद्युत लाइन भी गुजरती है जो पूरे मोहल्ले को पानी और बिजली की आपूर्ति करती है। इस तरह की तोड़फोड़ से न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं।

कलेक्टर से की तत्काल कार्यवाही की मांग
ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले के सभी निवासियों ने कलेक्टर बालाघाट से मांग की है कि वे इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लें और शासकीय रोड पर किए गए अवैध निर्माण को तुरंत हटवाकर रास्ता बहाल कराएं। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए।

नगरपालिका व प्रशासन की भूमिका पर भी उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि जिस सड़क पर पाइपलाइन और विद्युत लाइन जैसे महत्वपूर्ण संसाधन मौजूद हैं, वहां किसी व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ करना सीधे तौर पर प्रशासन की लापरवाही को भी दर्शाता है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बिना प्रशासनिक अनुमति के सड़क को कैसे तोड़ा गया।

रास्ता बंद हुआ तो वार्ड में कैद हो जाएंगे लोग
ज्ञापन को लेकर वार्डवासी श्रीमती छाया बंसकार और लक्ष्मी मड़ावी ने सयुक्त रूप से बताया कि वे बीते कई वर्षों से इसी रास्ते से आना-जाना कर रही थीं। लेकिन अब सड़क तोड़े जाने और निर्माण कार्य के चलते उन्हें रोजमर्रा की आवाजाही में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही और सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई, तो पूरा वार्ड एक तरह से कैद हो जाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है या कोई मृत्यु जैसी आपात स्थिति आ जाती है, तो शव या मरीज को बाहर ले जाना भी संभव नहीं होगा।उन्होंने स्पष्ठ किया कि चाहे कुछ भी हो जाए वे आवागमन का मार्ग बंद नही होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here