सांची दुग्ध संघ जबलपुर ने जिले की विभिन्न समितियां को दूध का भुगतान नहीं किया है। जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए शनिवार को जिले के विभिन्न सहकारी समितियो के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दुग्ध संघ कार्यालय बालाघाट में एक ज्ञापन सौपकर हड़ताल की चेतावनी दी है।जहां समिति और किसान संघ पदाधिकारी ने दूध का लंबित भुगतान देने सहित वर्षों से लंबित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई ,तो वहीं उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए समस्त मांगे 4 दिनों के भीतर पूरी किए जाने की मांग की। जहां उन्होंने सांची दुग्ध संघ जबलपुर को मांग पूरी करने के लिए 12 अगस्त तक की मोहलत देते हुए मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
145 दिनों का नहीं मिला पेमेंट
कृषि प्रधान बालाघाट जिले में दूध उत्पादक किसानों की मदद कर, उनकी आय को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा सहकारी दुग्ध समिति का निर्माण कराया गया है।जहां जिले भर की विभिन्न दुग्ध समिति किसानों से दूध लेकर उस दूध को सहकारी दुग्ध संघ बालाघाट के माध्यम से सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर को दूध बेचती है।जहां जबलपुर दुग्ध संघ से दूध के पैकेट बनाकर पैकेट के माध्यम से दूध पूरे जबलपुर संभाग में वितरित किया जाता है।लेकिन जो समितियां, सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर को दूध बेचने का काम कर रही है उन्हें दूध का भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते दूध उत्पादक किसान समितियों को दूध नहीं दे रहे हैं और निजी डेयरी में दूध जाने से समिति और प्रशासन को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसपर अपना एतराज जताते हुए जिले की सभी सहकारी दुग्ध समिति ने ज्ञापन सौपते हुए 4 दिनों के भीतर 145 दिनों से लंबित भुगतान ना देने पर 13 अगस्त से दूध संकलन का कार्य बंद कर सामुहिक हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
करीब 9 करोड़ का अटका है भुगतान
बताया जा रहा है कि सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर पर 145 दिनों का करीब 9 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है।इस दौरान पदाधिकारियो ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें उन्होंने समस्त मांगों को पूरा करने के लिए सांची दुग्ध संघ जबलपुर के नाम 4 दोनों का अल्टीमेटम पत्र देते हुए, 04 दिनों के भीतर उनकी सभी मांगों पूरी ना होने पर 13 अगस्त से समस्त समितियो द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सड़क में उतरकर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है
भुगतान सहित इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
महिला दुग्ध सहकारी समिति संघ एकोडी द्वारा जिला दुग्ध शीत केंद्र बालाघाट में सौंपे गए इस ज्ञापन में ना सिर्फ यथाशीघ्र बकाया भुगतान किए जाने की मांग की गई है। बल्कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रत्येक 10 दिन के भीतर दूध का भुगतान करने, भैंस औऱ गाय का दूध प्रति फेट प्रति लीटर बढ़ाना सुनिश्चित करने ,दूध समिति के सचिवों को पंचायत के रोजगार सहायक के बराबर मानदेय देने, दूध उत्पादन किसानों को बोनस के रूप में प्रोत्साहन राशि देने और दुधारू पशुओं का निशुल्क बीमा किए जाने की मांग की। जहां उन्होंने करीब 9 करोड़ रुपए का 04 दिनों के भीतर भुगतान ना होने, और समय सीमा के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण कर मांग पूरी ना करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
13 अगस्त से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल कमलेश परिहार
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान महिला दुग्ध उत्पादन समिति एकोडी सचिव कमलेश परिहार ने बताया कि आज हमने बालाघाट केंद्र पहुंचकर ज्ञापन सौपे हैं हमें 145 दिन का भुगतान जबलपुर दुग्ध संघ द्वारा नहीं किया गया है इसीलिए हम हड़ताल पर जा रहे हैं। हमारी मांग है कि 12 अगस्त के पहले 31 जुलाई तक के दूध का भुगतान हमें किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 125 दूध उत्पादक समिति है करीब 3000 किसान इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं बावजूद इसके भी अब तक सांची दुग्ध जबलपुर द्वारा 8 से 9 करोड रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। नियम के अनुसार यह भुगतान प्रत्येक 10 दिन में हो जाना चाहिए। लेकिन पिछले दो वर्षों से भुगतान हमेशा लेट लतीफ हो रहा है ।समय पर भुगतान न मिलने से पशुपालक किसान पशुओं के लिए चारा नही खरीद पा रहे हैं।लगातार दूध उत्पादन घट रहा है। करीब 40 समिति बंद होने की कगार पर है।दूध उत्पादक किसान ,समिति व कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसीलिए हमने तय किया है कि यदि चार दिनों के भीतर दूध का भुगतान नहीं किया जाता तो जिले की समस्त समिति दूध संकलन का कार्य बंद कर देगी वही 13 अगस्त से समस्त समिति व दूध उत्पादक किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।