जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सावंगी से कटंगझरी मार्ग पर 11 मई की सुबह अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार को मामूली चोटे आना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावंगी से कटंगझरी की ओर रोजाना दर्जनों ट्रक माइनिंग वह अन्य कार्यों के लिए जाते हैं जहां से सामग्री भरकर दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। इसी कार्य के लिए शनिवार की सुबह 4 ट्रक एक साथ आगे पीछे कटंगझरी की ओर जा रहे थे तभी अचानक एक 12 चक्का ट्रक मार्ग पर अनियंत्रित होकर रोड किनारे जाकर पलट गया। यह देख पीछे आ रहे ट्रक रुक गया और उन्होंने ट्रक में सवार साथी को बाहर निकाल जिसे मामूली चोट आना बताया जा रहा है इस दौरान कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ यदि किसी वाहन को यह अनियंत्रित ट्रक टक्कर मार देता तो बड़ा हादसा हो सकता था।