नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने वाली है। इसके लिए रविवार को पाकिस्तानी टीम की घोषणा हो गई। भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम चुनने के लिए मंगलवार यानी 19 अगस्त को मुंबई में टीम चयन के लिए बैठक करेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जीत को हीरो रहे मोहम्मद सिराज को इस टी20 टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ सकता है।
संजू और अभिषेक की जमी-जमाई जोड़ी
शुभमन गिल के बल्ले से इंग्लैंड में खेले गए 5 टेस्ट में 750 से ज्यादा रन निकले थे। वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में है। गिल ने आईपीएल 2025 में भी 650 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन ये रन उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाए थे। टीम इंडिया के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जमी-जमाई सलामी जोड़ी है। उम्मीद कि जा रही है कि चयनकर्ता इन्हें ही मौका देंगे।
टीम में तीसरे ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल रेस में हैं। ये भी उम्मीद है कि तीसरे ओपनर के रूप में किसी का भी चयन नहीं हो। इसके अलावा तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का बल्लेबाज के रूप में चयन लगभग पक्का है। श्रेयस अय्यर के टीम में चुने जाने पर स्थिति साफ नहीं है। आईपीएल 2025 में अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
सिराज के लिए भी नहीं बन रही जगह
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। टीम में अर्शदीप सिंह का होना तय है। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है। दोनों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन मोहम्मद शमी के साथ ही सिराज को बाहर रहना पड़ सकता है। आरसीबी के जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर हो सकते हैं।
कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और उपकप्तान अक्षर पटेल टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 टीम का हिस्सा रहे वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिलने की संभवना तो है लेकिन अभी कुछ भी पक्का नहीं है।