अपनी विभिन्न मांगे पूरी ना होने से नाराज पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर के भीतर जमकर नारेबाजी की. जिन्होंने एनएसयूआई संगठन के बैनर तले हंगामा मचाते हुए उनकी समस्त मांगे पूरी करने की गुहार लगाई, ज़ब बात नहीं बनी तो प्रर्दशन कर रहे कुछ विघार्थी कालेज गेट के बाहर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए जिन्होंने स्थानीय विधायक गौरीशंकर बसेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया. जिन्होंने अब तक दिए गए ज्ञापन के ऊपर कोई सुनवाई नहीं होने की बात कहते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.उधर छात्रों के हंगामे को बढ़ता देख कालेज प्रबंधन द्वारा पुलिस बुलाई गई, वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने विद्यार्थियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया और उनकी मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क करने को कहा. जिसके बाद छात्र मान गए और उन्होंने अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने की मांग की.वही जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर 2दिन बाद पुन: आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है. इस दौरान एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ सहारे, उपाध्यक्ष मोहित कुमार कावडे, महासचिव राजा पंचेश्वर, आदि हुमनेकर, छात्रा अध्यक्ष अंजली यादव, सचिव मुकेश उइके, ज्योति दमाहे सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व कॉलेज के अन्य विघार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.










































