नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नगर पालिका बालाघाट और वंदे मातरम राष्ट्र अभियान समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से तीन दिवसीय आनंद उत्सव की शुरुआत की गई। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित इस आनंद उत्सव की शुरुआत स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति के संकल्प के साथ की गई। जहा आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, प्रभारी मंत्री श्री डंक, नपा अध्यक्ष, कलेक्टर एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पदाधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान की साफ सफाई की। जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वयं स्वच्छता बरतने और अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रख लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही। तो वहीं उपस्थित जनों ने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।
आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने उत्कृष्ट विद्यालय में जल्द ही शिक्षाविद श्याम बिहारी वर्मा की आदम कद अष्ट धातु से निर्मित प्रतिमा स्वयं अपने खर्चे से लगाने की बात कही ,तो वहीं उन्होंने बालाघाट कलेक्टर को नगर के भीतर कोई भी शासकीय निर्माण कार्य नहीं कराने को कहा, उन्होंने आगामी समय में होने वाले सभी शासकीय निर्माण कार्य जागपुर ,गर्रा, गोंगलाई, भटेरा सहित अन्य जगहो पर, शहर के बाहर ही निर्माण कार्य कराने के आदेश दिए।
इस दौरान उन्होंने बालाघाट शहर को जबलपुर और इंदौर से भी खूबसूरत बनाकर बालाघाट को मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने की बात कही, तो वहीं उन्होंने एक बार फिर भरे मंच से बालाघाट विधानसभा का चुनाव ना लड़ने की बात कहते हुए छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है
तो वही नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुजीत ठाकुर का उदाहरण देते हुए शराब छोड़ने और भारत मिशन को आत्मसात करने की बात कही, इस दौरान उन्होंने भारत में रहने वाले लोगों से जात पात छोड़कर वंदे मातरम कहने के लिए प्रेरित किया जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भारत में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा । उन्होंने वंदे मातरम के नारे से पूरे देश का नेतृत्व करने की भी बात कही है
आयोजित इस कार्यक्रम के तुरंत बाद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में वॉल पेंटिंग, पेंटिंग और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आनंद उत्सव को लेकर पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपने और मध्य प्रदेश सरकार के नगर विकास को लेकर किए गए कई कार्य गिनाते हुए उन्होंने 80 करोड़ से अधिक की राशि से सीएम राईज स्कूल का निर्माण कराने, सीएम राईज स्कूल में शेड का निर्माण कराने ,उत्कृष्ट विद्यालय में सभा ग्रह, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण और 50, लाख रु की लागत से फाइव स्टार सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की बात कही
वहीं उन्होंने अन्य विकास कार्य जैसे सरेखा, रेलवे ब्रिज, और गर्रा मार्ग बीके 9,रेलवे उड़ान पुल का टेंडर जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने इस सत्र में भटेरा रेलवे उड़ान पुल के लिए 70 करोड़ का बजट लाने और रानी अवंती बाई चौक से लेकर फॉरेस्ट नाका तक 13 सौ 13 मीटर का रेलवे ओवरब्रिज बनाने की बात कहते हुए आगामी चुनाव मे विकास कार्यों और जनकल्याण कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है।