स्वतंत्रता दिवस की परेड रिहर्सल प्रारंभ १५ अगस्त को मुख्य अतिथि को देंगे सलामी

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त का राष्ट्रीय महापर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आकर्षण का केंद्र परेड़ की रिहर्सल प्रारंभ कर दी गई है जो १५ अगस्त के मुख्य अतिथि को सलामी देगी जिसमें १०ग्रुप शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में एसडीएम के द्वारा १५ अगस्त के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी । जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई थी। जिसमें लंबे समय से परेड़ कार्यक्रम को यथावत रखकर बेहतर परेड़ करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद ११ अगस्त से परेड़ रिहर्सल प्रारंभ कर दी गई थी जो १४ अगस्त तक की जायेगी। इस दौरान एनसीसी स्काउट गाइड रेड क्रॉस सहित अन्य शासकीय विद्यालय के कैडेट्स को परेड़ के बारे में जानकारी देते हुए रिहर्सल करवायी जा रही हैं। जिसमें कैडेटस को एक साथ कदमताल करने, हाथ मिलाने, कप्तान के आदेश को सतर्क रहकर सुनने उसके बाद ही आगे के कार्यवाही करने एवं अन्य प्रक्रिया किस प्रकार की जाएगी। यह समस्त प्रकार की जानकारी देकर सभी से बार बार इसको लेकर परेड़ करवायी जा रही हैं। तत्पश्चात १४ अगस्त को परेड़ की अंतिम रिहर्सल करने के बाद फ ाइनल परेड १५ अगस्त को करवायी जायेगी। जो अब सीधे २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड़ में मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। हर वर्ष बालक वर्ग को परेड़ के अहम कार्य जैसे कप्तान गार्ड बनाया जाता था। परंतु इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कप्तान और गार्ड २ बालक २ बालिकाओं को बनाया गया है। ऐसे में इस वर्ष बालिकाओं के द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस की परेड़ संचालित की जायेगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। एनसीसी अधिकारी अनु रहाँगडाले ने पद्मेंश से चर्चा में बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर परेड़ कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसको लेकर परेड़ में भाग लेने वाले कैडेट्स की रिहर्सल करवाई जा रही है की किस प्रकार से कार्यवाही होती है और उन्हें अपना किस प्रकार प्रदर्शन देना है। इस दौरान समस्त कैडेट्स के द्वारा कड़ी मेहनत की गई है। यह रिहर्सल ११ अगस्त से प्रारंभ की गई थी जिसका समापन १४ अगस्त को फ ाइनल परेड़ के बाद किया जायेगा। इस वर्ष परेड़ में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय शासकीय महाविद्यालय के सीनियर और जूनियर कैडेट्स मिलाकर १० ग्रुप भाग लेंगे। इस अवसर पर कैप्टन हेमंत मंडाले ,पूर्व फ स्र्ट ऑफिसर शलभ सिंह बैस, एनसीसी अधिकारी अनु रहाँगडाले सहित कैडेट्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here