15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फैलाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। वहीं सामूहिक रूप से राष्ट्र गान जन गण मन का गायन कर देश की आजादी की शान में जोश और उमंग के साथ नारे लगाए गए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ध्वजारोहण किया जहां सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का आयोजन कर देश के शान में नारे लगाए गए। तो वही जिला सत्र न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न शासकीय ,निजी स्कूलों ,विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और शासकीय निजी कार्यालयों सहित नगर के विभिन्न चौक चौराहो व मांगो पर जगह जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक रूप से गायन किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन किए गए ।जहां स्कूली बच्चों ने गीत, भाषण, नृत्य गायन सहित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वही विभिन्न संस्थाओं द्वारा नगर में तिरंगा रैली निकालकर आजादी का जश्न मनाया गया। जहां मंगलवार अलसुबह से शुरू हुआ यह आजादी का पर्व ,देर शाम तक नगर में देखने को मिला।