जंगली वन्य प्राणियों का खौफ अब बढऩे लगा है। जिसका एक उदाहरण २ नवंबर को ग्राम पंचायत नांदगॉव में देखा गया जहां एक महिला जब शौच के लिये गई तो उसे हिंसक वन्य प्राणी ने अपनी जद में लेते हुये उसका शिकार कर दिया। हालांकि वन अमला भी उस वन्य प्राणी के बारे में स्पष्ट रूप से नही बता पा रहा है। उनका कहना है की जो पग मार्ग है वो तेंदुऐ के है। गौरतलब है की ग्राम पंचायत नांदगॉव निवासी लक्ष्मी पति विष्णु उईके उम्र ४० वर्ष जब शौच के लिये अपने खेत से जंगल की तरफ गई थी तब ही उसके ऊपर हिंसक वन्य प्राणी ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही शव रखकर जब तक मुआवजा राशि न मिले तब तक शव नही उठाने का निर्णय लिया गया। शाम करीब ६ बजे जब डीएफओं बीके वरकड़े मौके पर पहुॅचे और उन्होने ग्रामीणों व परिजनों को समझाईस दी जिसके बाद विभाग से मिलने वाली राशि देने का वादा किया तब ग्रामीण शांत हुये और शव को उसके घर तक पहुॅचाया। आज ३ दिसंबर को मृतिका का पीएम करवाया जायेगा।
कौन से हिंसक प्राणी ने किया हमला ली जा रही जानकारी – हर्षित
इस मामलें में जब पद्मेश ने दूरभाष पर वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना से चर्चा की तो उन्होने बताया की यह घटना दोपहर १.३० बजे से २ बजे के बीच की है। हमारे अमले को जानकारी लगी तो हम लोग मौके पर पहुॅचे मगर अभी यह स्पष्ट नही किया जा सकता की उस पर बाघ ने हमला किया है या फिर किसी और हिंसक प्राणी ने लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है की उक्त महिला को तेंदुये ने अपना शिकार बनाया है। क्योंकि मौके वारदात पर जो पग चिंह मिल रहे है वो तेंदुऐं के पैरों के निशान से मेल खाते है। फिलहाल हमारे द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है वही ग्राम में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
२ घंटे से अधिक समय के बाद पहुॅचा वन अमला – सरपंच
इस मामलें में ग्राम सरपंच विजय सहारे ने दूरभाष पर पद्मेश को बताया की वन विभाग को इस घटना की तुरंत सूचना दे गई थी। लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी वन अमला मौके पर नही पहुॅचा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। श्री सहारे ने बताया की जंगल से लगे १२ से अधिक ग्राम में बाघ का विचरण निरंतर बना हुआ है। लगभग बाघों की संख्या २ से ३ के करीब देखी जा रही है। गुरूवार को ग्राम बोटेझरी में बाघ ने गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया था। सरपंच श्री सहारे ने बताया की उनका ग्राम वन क्षेत्र में शामिल है ऐसे में वे वन विभाग से अनुरोध करते है की इस ग्राम में हिंसक प्राणियों की काफी तादाद है। जिनकी सुरक्षा व ग्रामीणों की सुरक्षा के संबंध में विभाग को प्रयास करना चाहिये। श्री सहारे ने बताया की फिलहाल मुआवजा संबंधी बात विभाग के आला अधिकारियों से चल रही है जो निर्णय होगा वो बता दिया जायेगा।










































