कनकी हॉक फोर्स कैंप में कार्यरत था दतिया निवासी जवान
वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा के कनकी हॉक फोर्स कैंप में कार्यरत दतिया निवासी मुकेश गौतम ने सोमवार की शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कि और मामले में मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कॉलोनी दतिया जिला दतिया निवासी मुकेश गौतम हाक फोर्स में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। जिसका स्थानांतरण भोपाल से बालाघाट हुआ था। सोमवार की शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी हॉक फोर्स को मुकेश की मंगेतर ने सोशल मीडिया पर मैसेज के माध्यम से दी। जिस पर हॉक फोर्स जवान तत्काल मुकेश की खोज में लग गए और पता चला कि मुकेश अपने रूम की ओर गया है तो उसके रूम पर जाकर देखें तो मुकेश फांसी पर लटका पड़ा था इसकी सूचना उपस्थित अधिकारियों के द्वारा तत्काल थाना वारासिवनी को दी गई।