नगर मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार के दिन बुधवार को शाम ६ बजे लालबर्रा बस स्टैण्ड में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया और क्षेत्रीयजनों से आगामी १९ अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि विगत १० वर्ष से केन्द्र में भाजपा की सरकार बैठी हुई है उनके द्वारा बड़े-बड़े वादे किये गये थे कि काला धन वापस लाया जायेगा, सभी के खाते में १५-१५ लाख रूपये आयेगें सहित अन्य बाते कही गई साथ ही नोटबंदी की गई, कोरोना जैसी महामारी बीमारी हमारे देश में आया और विगत १० वर्षों में भाजपा की सरकार हमारे देश में शासन कर रही है। लेकिन देश में किसी तरह का कोई भी बदलाव नही आया है, महंगाई, बेरोजगार बढ़ते ही जा रही है जिससे हर वर्ग परेशान है। साथ ही यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के पुर्व भाजपा के द्वारा घोषणा की गई थी कि धान ३१०० रूपये, गेंहू २७०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जायेगी, ४५० रूपये में गैस सिलेण्डर, लाड़ली बहनों को ३००० रूपये प्रति माह देने की बात कही थी परन्तु उन्होने उसे भी पूरा नही किया है। इस तरह भाजपा हवा में बात करती है, वादों को पूरा नही करती है जिससे भाजपा के प्रति सभी में आक्रोश व्याप्त है और इस बढ़ती महंगाई के चलते अब ग्रामीणजन लकड़ी से भोजन बनाने के लिए मजबूर है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद में मैं बालाघाट विधानसभा की पहली विधायक निर्वाचित हुई हुं और क्षेत्र का सर्वागीर्ण विकास किया जायेगा। साथ ही यह भी कहा कि कांगेे्रस विधायकों के द्वारा अनेक बार सदन में किसानों की मांग सहित अन्य मामलों को उठाया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री जवाब नही दे पाते है, वह सत्ता के नशे में चूर हो गये है और वह भूल गये है कि हमने चुनाव के पहले प्रदेश की जनता से कौन-कौन से वादे किये थे। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि भारतीय संविधान में जनता को लोकतांत्रिक व्यवस्था दी गई है जिसका अर्थ होता है जनता का जनता के लिए तैयार किया गया शासन है। इस अधिकार में सभी को समान अधिकार है और यह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से संभव हो पाया है। साथ ही भाजपा के द्वारा अपने प्रचार प्रसार में ४०० पार अबकी बार ४०५ का नारा दिया जा रहा है यदि इनकी इतनी सीट आ जाती है तो हमारे देश में लोकतंत्र व्यवस्था समाप्त हो जायेगी। इस देश की जनता किसी को विधायक, सांसद, सरपंच नहीं चुन पायेगी राजशाही तानाशाही देश में लागू हो जायेगी इसलिए ऐसे तानाशाही सरकार को इस बार सबक सीखाना है और संविधान को बचाना है इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंं। साथ ही यह भी कहा कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की जनता लगातार २५ वर्षों से भाजपा का सांसद बनाते आ रहे है परन्तु इन २५ वर्षों में भाजपा के सांसद की कोई उपलब्धी हमें दिखाई नही देती है। इस बार हमें गुमनाम सांसद चुनने की गलती नही करना है इसलिए आगामी १९ अप्रैल कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार के पक्ष मेें मतदान कर उन्हे सांसद बनाकर हमारी ताकत को दुगुना कीजिए। नुक्कड़ सभा को अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग परेशान है, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है परन्तु उन्हे आमजनों से कोई सरोकार नही है और झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम करते है इसलिए इस बार उनकी बातों में नही आना है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से सम्राटसिंह सरस्वार को जीताकर सांसद बनाकर लोकसभा भेजने की बात कही।