वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम देवगांव में नल जल योजना शासन के द्वारा ग्राम के लोगों को सुविधा के लिए हर घर नल हर घर जल एवं जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत की गई थी। जो ५ वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है वर्तमान में ग्रामीण कुआं हैंडपंप या ट्यूबवेल पर आश्रित है। जहां पर योजना के माध्यम से लोगों के घरों में पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु पूरे ग्राम में यह योजना से पानी वितरण नहीं हो पा रहा है। हर २ महीने में योजना में लगातार खराबी आती रहती है वर्तमान में पानी टंकी में लगा पाइप लीकेज बताया जा रहा है। जिसका कार्य नहीं किया गया है और ना ही टंकी परिसर को व्यवस्थित बनाया गया है। जिसमें लगातार ठेकेदार बदल रहे हैं परंतु कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है ,ऐसे में ग्राम के अंतिम छोर में नल जल योजना का पानी मिलने की आशा रखने वाला व्यक्ति के लिए यह केवल आश्वासन ही बनता हुआ नजर आ रहा है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों में विभाग एवं ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
नल से पानी की रास्ता देख रहे ग्रामीण
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवगांव में नल जल योजना की पानी टंकी का निर्माण ५ वर्ष पहले प्रारंभ हुआ था जो आज भी पूर्ण नहीं हुआ है। हालांकि पानी टंकी बन गई है परंतु उससे पानी का वितरण समस्त ग्राम में नहीं हो पा रहा है। ग्राम की कुल आबादी में करीब ३०० मकान में ही नल जल योजना का कनेक्शन किया गया है। उसमें भी ५० प्रतिशत लोगो को पानी मिल पा रहा है वहीं हर एक से २ महीने के बीच में २० दिन के लिए पूरी योजना बंद हो जाती है जहां पर लगातार पानी की मोटर जलने की समस्या बनी हुई है। तो वहीं पानी का जो फ ोर्स है वह भी तेज नहीं होता है ऐसे में कई मकानों में जो पानी मिलता है वह पर्याप्त नहीं हो पाता है। बाकी जिनके घर में नल नहीं है या पानी नहीं आता है वह आज भी ग्राम के कुँए और ट्यूबवेल पर जाकर पानी ला रहे हैं। इस दौरान देखने में आ रहा है कि ग्राम का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है हैंडपंप पानी फेंकना बंद कर दिए है। ऐसे में ग्राम का हर व्यक्ति नल जल योजना की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि कब यह योजना पूरी होगी और हमें इस पानी की समस्या से निजात मिल पाएगा।
टंकी फ ॉल्ट पर नहीं है ठेकेदार का ध्यान
यह नल जल योजना में लगातार ठेकेदार बदले वर्ष बदल गया परंतु योजना पूरी नहीं हो पाई ऐसे में पिछले समय टंकी में लीकेज की समस्या सामने आई थी। जहां से पानी झरता रहता था पानी टंकी को भरकर रखना संभव नहीं हो पा रहा था। जिस पर ठेकेदार के द्वारा नल जल योजना की पानी टंकी में दरार थी जिसे सुधारने का कार्य किया गया। जिसके बाद वर्तमान में पाइप लीकेज बना हुआ है जहां से पानी रिस्ता रहता है वहीं पानी टंकी पंप परिसर में भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। एक ट्यूबवेल में पानी की मोटर गिर गई है दूसरा ट्यूबवेल के पानी की मोटर जली हुई है और दो ट्यूबवेल के भरोसे योजना चल रही है । जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है जिन्हें मजबूरी में लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है।
५ वर्षो से नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ-ज्ञानीराम चूरहे
ग्रामीण ज्ञानीराम चूरहे ने पद्मेश को चर्चा में बताया कि नल जल योजना की पानी की टंकी में समस्या है जहां लीकेज है पानी पर्याप्त लोगों को नहीं मिलता है। ठेकेदार की मोटर अभी जल गई थी फि र पंचायत में व्यवस्था बनाकर मोटर डाली थी वह भी खराब हो गई अब बाकी बची मोटरों से काम चल रहा है। जिसमें पानी थोड़ा थोड़ा परिवारों को मिल रहा है एक दिवस के अंतराल में पानी आता है और यह गांव के अंतिम छोर तक नहीं जाता है। ५ वर्ष हो गया यह योजना बना रहे है ५ ठेकेदार बदल गए पर आज भी कोई हमें पानी पर्याप्त नहीं दिला पाया है गांव के समस्त हैंडपंप सूखने लगे हैं। कुछ सुख भी गए हैं ट्यूबवेल के कारण ग्राम में पर्याप्त पानी नहीं है हम तो यही चाहते हैं कि जल्द योजना बनाकर लोगों को पानी मिलना चाहिए।
गांव में पानी की बहुत भारी समस्या आज भी बनी हुई है-पेंटर साखरे
ग्रामीण पेंटर साखरे ने बताया कि गांव में पानी की बहुत भारी समस्या आज से नहीं बहुत पहले से है। जिसका की निराकरण के लिए नल जल योजना लाई गई थी परंतु वह भी पानी नहीं दे पा रहे है। जो पानी देते है पर पर्याप्त पानी नहीं मिलता है और जितना मिलना चाहिए उतना तो मिलता भी नहीं है ५ वर्ष से ऊपर की यह योजना हो गई। तीन से चार ठेकेदार बदल गए आज भी योजना पूरी नहीं हो पाई है और कितने वर्ष लगेगी योजना को पता नहीं। यह पानी कहीं जाता है कहीं नहीं जाता है जबकि सभी को पानी मिलना चाहिए यह योजना रोने गाने जैसी है निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। कुछ नहीं हुआ पानी की जो मोटर लगाई गई है वह हर २ महीने में जल जाती है यह योजना अभी तक पंचायत को हैंडओवर नहीं हुई है जिसकी शिकायत कई जगह की गई है। उसे महत्व नहीं दिया जा रहा है ऐसा लगता है कि निराकरण इन्हें नहीं करना है।
अधिकारियों के द्वारा सुधार कार्य के लिये सिर्फ आश्वासन मिलता है-सुनील बोपचे
ग्रामीण सुनील बोपचे ने बताया कि ग्राम में जो पाइपलाइन डाली गई है वह चालू है पानी सभी के घर नहीं जा रहा है। पानी टंकी में जो पाइप लगे हैं वह लीकेज है अभी तक तो इतना ही काम हुआ है आगे यह योजना का क्या होता है पता नहीं क्योंकि ठेकेदार के भरोसे यह काम है। जब यह पंचायत को हैंडओवर हो जाएगी तब इसमें पंचायत काम कर पाएगी। परंतु वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा लेट लतीफ ी की जा रही है फ ुर्ती से काम नहीं किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि ५ वर्ष हो गए पानी के सप्लाई में बहुत बड़ी समस्या है अधिकारी आते हैं देखते हैं आश्वासन देते हैं चले जाते हैं निराकरण पर किसी का ध्यान नहीं है।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि ग्राम देवगांव में नल जल योजना का कार्य चालू है जो अपने अंतिम दौर में है । जिसके लिए बजट खत्म हो गया था तो रिवाइज योजना बनाकर भेजा गया है । बजट स्वीकृत होते ही ठेकेदार के द्वारा पूर्ण कार्य कर दिया जाएगा।