Income Tax Return Filing New Portal: सोमवार से शुरू होगा नया पोर्टल, बेहद आसानी से भरे पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न

0
Income Tax Return Filing New Portal: सोमवार से शुरू होगा नया पोर्टल, बेहद आसानी से भरे पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न
Income Tax विभाग ने कहा था कि www.incometax.gov.in नामक इस नए पोर्टल पर तत्काल आयकर जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Income Tax Return Filing New Portal: अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के लिए करदाता को कहीं से कोई दस्तावेज हासिल करने या डाउनलोड करने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। शेयर मार्केट में की गई खरीद-बिक्री या वहां से मिले लाभांश जैसे आंकड़ों के लिए भी माथापच्ची की कोई जरूरत नहीं होगी। आयकर विभाग 7 जून यानी सोमवार से जो नया पोर्टल लांच कर रहा है, उसमें करदाता को ये सभी जानकारियां पहले से भरी हुई मिलेंगी। करदाताओं के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अगर सभी आंकड़े ठीक हैं तो उन्हें रिटर्न फटाफट मिलेगा, कई सप्ताह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Income Tax विभाग ने कहा था कि www.incometax.gov.in नामक इस नए पोर्टल पर तत्काल आयकर जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बता दें, आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 30 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है, इसलिए आराम से रिटर्न भर सकते हैं।

  • इस पोर्टल का एक मोबाइल एप भी लांच किया जाएगा। मोबाइल एप और पोर्टल पर टैक्स जमा करने की सुविधा 18 जून से मिलेगी।
  • नए पोर्टल पर यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से भी टैक्स जमा करने की सुविधा मिलेगी।
  • नए पोर्टल पर लॉगिन करने के साथ ही करदाता के सभी लेन-देन का पूरा ब्योरा पहले से भरे फॉर्म की शक्ल में सामने आ जाएगा।
  • करदाताओं को स्कूल फीस और मकान किराया जैसी सिर्फ वही चीजें भरनी होंगी, जो आधार या पैन से लिक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here