अब विद्युत फाल्ट आने पर फोन नहीं उठाएंगे विद्युत अधिकारी कर्मचारी

0

विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन करने, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, वेतन वृद्धि ,दुर्घटना बीमा सहित वर्षों से लंबित अन्य सूत्रीय मांगे पूरी ना होने से नाराज विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। जिनका काम बंद अनिश्चितकालीन आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। जहां आंदोलित कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए रोजाना तरह-तरह के आयोजन कर प्रदेश सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है।जहां आंदोलित कर्मचारियों ने पहले दिन डेंजर रोड स्थित अभियंता कार्यालय के समीप विभिन्न माँगो को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तो वही आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने धरना आंदोलन स्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कर अपना विरोध जताया। इस पर भी बात ना बनने पर आज सोमवार को विद्युत विभाग के इन हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर नगर में एक रैली निकालकर अपनी विभिन्न मांगों को पूरा कराए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की।जहां उन्होंने रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है जिन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उनकी समस्त मांगे यथाशीघ्र पूरी कराए जाने की गुहार लगाई है । जहां उन्होंने मांग पूरी ना होने पर सोमवार रात 12 बजे से समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने मोबाइल बंद कर तमाम सेवाओं का भी बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी है । जहां उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सभी अधिकारी कर्मचारी रात 12 बजे से अपने अपने मोबाइल बंद कर लेंगे । इस दौरान किसी के घर ,उद्योग, व्यापार या अन्य जगह के में लाइट गुल होने या विद्युत फाल्ट आने पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी का फोन नहीं उठाएगा। और विद्युत फाल को सुधारने कोई भी कर्मचारी नहीं जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here