पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेन रीवा इतवारी इंटरसिटी का नामकरण हरे माधव एक्सप्रेस किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को हरे माधव समिति बालाघाट के पदाधिकारियों द्वारा स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें हरे माधव समिति के पदाधिकारियों ने रीवा तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम हरे माधव एक्सप्रेस किए जाने की मांग की। स्टेशन प्रबंधक को सौपे गए इस ज्ञापन के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान हरे माधव समिति के जिला अध्यक्ष विनोद कारडा ने बताया कि माधव नगर मध्य भारत का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। कटनी में हरे माधव दरबार साहिब स्थित है हरे माधव धाम में संपूर्ण देश से श्रद्धालु भक्त जनों का आना जाना होता है रीवा तक चलाई जाने वाली गाड़ी का नाम हरे माधव एक्सप्रेस किया जाना चाहिए।