देश में लोग सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं। एफडी में ग्राहकों को एक निश्चित दर पर ब्याज मिलता है। इस बीच एचडीएफसी बैंक ने उच्च ब्याज दरों पर दो विशेष एफडी शुरू की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट पेश की गई है। जिसमें 35 महीनों की अवधि के लिए 7.20 फीसदी और 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
ग्राहकों को 2 साल 11 महीने की अवधि वाली स्पेशल एफडी पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 4 साल 7 महीने की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने एक साल 15 महीने से कम की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब कस्टमर्स को 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
अन्य अवधि की डिपॉजिट ब्याज दरों में बदलाव
2 साल के लिए ब्याज दर को एचडीएफसी बैंक ने 7 फीसदी कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर को 7.5 फीसदी कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार इजाफा किया था। इसके बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की।