बालाघाट जिले में सोमवार व मंगलवार को लगातार बारिश से कई नदी नालों में सामान्य से उफान पर रहे। हालांकि जिला प्रशासन के इतने इंतजाम रहें कि किसी को कोई परेशानी न हो। इसकी एक नज़ीर किरनापुर के निलागोंदी की विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुँचा कर पेश की है। किरनापुर एसडीएम श्री राहुल नायक ने बताया कि लांजी विधायक से प्राप्त जानकारी के बाद एक पुरी टीम बनाई गयी। उन्हों ने कहा कि नीलागोंदी में महिला की डिलेवरी का समय है, और गांव का सम्पसर्क टुट चुका है। बुधवार को ही विद्या को अचानक दर्द उठा। वो भी ऐसे समय में जब मुख्य मार्ग से गांव का सम्पर्क टूट चुका था। ऐसे समय मे स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर विद्या और प्रियंका को नीला गोंदी से कान्द्रीकला मोटर बोट के सहारे लाया गया। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के सहारे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। हालांकि प्रियंका की डिलीवरी डेट अक्टूम्बर में है। इस पूरी प्रक्रिया में एसडीएम श्री नायक, एसडीओपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया और तहसीलदार पूर्णिमा भगत, होमगार्ड सहायक उपनिरीक्षक महेश उइके व स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही है।