‘गांधी गोडसे’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं रेखा:कियारा की डुप्लीकेट तनीषा संतोषी ने वेटेरन एक्ट्रेस के पैर छुकर लिया आशीर्वाद

0

रिपब्लिक डे के दिन राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले इंडस्ट्री के लोगों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें रेखा भी शामिल हुईं। इस दौरान वो व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

तनीषा संतोषी ने छुए रेखा के पैर

अब इस स्क्रीनिंग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैसे ही राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी, रेखा को देखती हैं वैसे ही वो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगती हैं, लेकिन रेखा तुरंत उन्हें गले लगा लेती हैं और उनपर खूब प्यार बरसाती हैं। इसके बाद वो ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ की पूरी टीम के साथ पोज देती हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने तनीषा को किया कियारा से कंपेयर

तनीषा इस इवेंट में मैरून लहंगे में नजर आईं। उनके लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हूबहू कॉपी हैं। वहीं कुछ उन्हें कियारा का लाइट वर्जन कह रहे हैं। आपको बता दें तनीशा ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

तनीषा संतोषी अपकमिंग फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। तनीषा की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। तनीषा की फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर से बहुत अच्छी दोस्ती हैं। जाह्नवी उनकी बचपन की दोस्त हैं। तनीषा और जाह्नवी को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। तनीषा के पिता राजकुमार संतोषी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं। साल 1990 में राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म ‘घायल’ बनाई थी। ये फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘बरसात’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी फिल्मों को बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here