जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जराही के प्रांगण मे कोबरा बटालियन 208 के जवानों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया।जनपद पंचायत अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह की अध्यक्षता एवं 208 कोबरा बटालियन बड़गांव के सीओ जितेन्द्र कुमार ओझा,द्वितीय कमान अधिकारी अमित सांगवान,कपिल बेनिवाल,रेंजर वाणिका पारधी तथा ग्राम पंचायत सरपंच दशरथ दशमेर एवं ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति मे ग्राम पंचायत परिसर मे फलदार,छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।इस दौरान बताया गया कि वर्तमान समय मे जलवायु परिवर्तन के चलते पेड़ पौधों के महत्व पर सभी को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत उपसरपंच आशा तेजलाल कटरे,पूर्व सरपंच मोहनलाल कटरे,बुधराम वगारे,भाजपा मंड़ल महामंत्री,मुकेश गौतम,भाजयुमो मंड़ल अध्यक्ष अंकुश पचभैया,नटटू बंशपाल,नरेन्द्र राहंगडाले,बृजलाल टेंभरे,गिरधर राहंगडाले,ग्राम पंचायत ासचिव रामेश्वर सिहोरे सहित बड़ी संख्या मे ग्राम के गणमान्य नागरिकों एवं पंचायत के पंच सदस्यों व ग्रामीणजनों की मौजूदगी रही।