बीकानेरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ-साथ उसकी मदद करने वाले चीन और तुर्की जैसे देशों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने गुरुवार को पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्हें अपने हथियारों पर घमंड है वो अब मलबे में पड़े हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान ने भी चीन और तुर्की की मदद से भारत को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उसे मुंह की खानी पड़ी।
पाकिस्तान की मिसाइल को मार गिराया
भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी। 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए थे। 12 मई को वायु सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था। वहीं दावा किया गया कि तुर्किये ने पाकिस्तान को करीब 350 ड्रोन और उन्हें चलाने के लिए ऑपरेटर भेजे। 4 मई 2025 को तुर्किये नौसेना का युद्धपोत TCG बुयुकडा (F-512) पूरे बेड़े के साथ पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर भेज दिया था।